Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 09, 2025, 06:08 PM (IST)
WhatsApp Liquid Glass Interface (Source: WABetaInfo)
WhatsApp ने iOS यूजर्स के लिए अपना नया डिजाइन पेश किया है, जिसे Apple के iOS 26 के Liquid Glass डिजाइन के अनुरूप बनाया गया है। नए अपडेट में चैट लिस्ट के ऊपर एक फ्लोटिंग टैब बार दिखाई देगा और ऐप के इंटरफेस को और भी स्मूद और शानदार बनाया गया है। यह अपडेट लाइव फोटो और ऑन-डिवाइस मैसेज ट्रांसलेशन जैसे पिछले फीचर्स के बाद आया है। WhatsApp के नए इंटरफेस में सेमी-ट्रांसपेरेंट एलिमेंट्स और स्मूद एनिमेशन शामिल हैं, जिससे ऐप का इस्तेमाल करना और भी आसान हो गया है। और पढें: एक ही फोन में अब चलेंगे दो WhatsApp अकाउंट, iPhone यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी
इस अपडेट में सबसे बड़ा बदलाव फ्लोटिंग टैब बार है। अब यूजर्स अपनी चैट लिस्ट के ऊपर एक नया टैब बार देखेंगे, जो स्क्रीन पर तैरता हुआ लगता है। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, यह नया Liquid Glass डिजाइन कुछ यूजर्स के लिए अब दिखना शुरू हो गया है। यह नया इंटरफेस लाइट और डार्क दोनों थीम में काम करता है। ऐप अपने आप ट्रांसपेरेंसी और बैकग्राउंड इफेक्ट्स को चुनी हुई थीम के हिसाब से बदल देता है। इसके साथ ही इस अपडेट में iOS 26 के नए कीबोर्ड को भी जोड़ा गया है। और पढें: iPhone में सबसे कमाल का फीचर, अब Spam Calls से मिलेगा छुटकारा
पिछले कुछ हफ्तों में Meta ने WhatsApp में कई नए फीचर्स जोड़े हैं। अब iOS यूजर्स लाइव फोटो और Android यूजर्स मोशन फोटो भेज सकते हैं। इसके अलावा नए चैट थीम, स्टिकर पैक और Meta AI की मदद से वीडियो कॉल के बैकग्राउंड भी बदल सकते हैं। WhatsApp एक नया ‘Status Questions’ फीचर भी टेस्ट कर रहा है। फिलहाल यह फीचर केवल beta टेस्टर्स के लिए है और Android के WhatsApp beta 2.25.29.12 वर्ज़न में इस्तेमाल किया जा रहा है। और पढें: iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी, WhatsApp में जल्द आने वाला है मल्टीपल मैसेज सेलेक्शन फीचर
हालांकि नया Liquid Glass डिजाइन अभी सिर्फ कुछ यूजर्स के लिए ही आया है, कंपनी इसे धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक ले आएगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि नए फीचर का सही तरीके से टेस्ट और यूजर्स की राय देखी जा सके। इस अपडेट के साथ WhatsApp का इंटरफेस iOS 26 के स्टाइल के अनुसार और भी सुंदर, स्मूद और इस्तेमाल में आसान बन गया है। भविष्य में यह डिजाइन सभी iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा।