
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए पिछले कई महीनों से लगातार नए-नए फीचर्स पर काम कर रहा है। इन ही में से एक लिंक प्रिव्यू डिसेबल फीचर है। इसके आने से यूजर्स प्लेटफॉर्म पर किसी भी लिंक के प्रिव्यू को बंद कर सकेंगे। इसका सपोर्ट भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ जारी किया जाएगा। इस अपकमिंग फीचर के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे खबर पढ़ें।
WAbetainfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल ऐप स्टोर पर मौजूद WhatsApp iOS 24.7.10.76 beta अपडेट से पता चला है कि कंपनी इस वक्त लिंक प्रिव्यू डिसेबल फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर के आने से यूजर्स लिंक प्रिव्यू को बंद कर पाएंगे। इससे यूजर्स की प्राइवेसी बनी रहेगी।
📝 WhatsApp beta for iOS 24.7.10.76: what’s new?
WhatsApp is rolling out a privacy feature to disable link previews, and it’s available to some beta testers!https://t.co/rEa1gNA7RZ pic.twitter.com/G1KEOg81Mu
— WABetaInfo (@WABetaInfo) April 5, 2024
व्हाट्सएप फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट वेबीटाइंफो ने अपनी रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट अटैच किया है, जिसको देखने से पता चला है कि Advanced सेक्शन में Protect IP Address in Calls के नीचे Disable Link Preview फीचर मौजूद है। इसके आगे एक टॉगल बना है, जिसे ऑन करते ही यह फंक्शन बंद हो जाएगा। इस फीचर को ऑन करने के लिए टॉगल को बंद करना होगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब भी आप व्हाट्सएप पर किसी भी लिंक को शेयर करने के लिए एंटर करते हैं, तो प्लेटफॉर्म खुद ब खुद उसमें लगी इमेज, शीर्षक, डिस्क्रिप्शन व थंबनेल को प्रिव्यू के रूप में तैयार करके दिखाता है। नए विकल्प के आने के बाद इसे छिपाया जा सकेगा।
व्हाट्सएप के लिंक प्रिव्यू फीचर को अभी बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस सुविधा को जल्द ही दुनियाभर के एंड्रॉइड (Android) और आईफोन (iPhone) यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language