comscore

WhatsApp में जल्द जुड़ेगा नया प्राइवेसी फीचर, बंद कर सकेंगे लिंक प्रिव्यू

WhatsApp iPhone यूजर्स के लिए नया फीचर लाने वाला है। इसका नाम Link Preview Disable फीचर है। टेस्टिंग के लिए इस सुविधा को बीटा यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया गया है। इसकी जानकारी WAbetainfo की एक रिपोर्ट से मिली है।

Edited By: Ajay Verma | Published By: Ajay Verma | Published: Apr 05, 2024, 10:25 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp में नया फीचर आने वाला है
  • इसकी मदद से प्लेटफॉर्म पर लिंक के प्रिव्यू को बंद किया जा सकेगा
  • इस फीचर की फिलहाल टेस्टिंग चल रही है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए पिछले कई महीनों से लगातार नए-नए फीचर्स पर काम कर रहा है। इन ही में से एक लिंक प्रिव्यू डिसेबल फीचर है। इसके आने से यूजर्स प्लेटफॉर्म पर किसी भी लिंक के प्रिव्यू को बंद कर सकेंगे। इसका सपोर्ट भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ जारी किया जाएगा। इस अपकमिंग फीचर के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे खबर पढ़ें। news और पढें: Apple App Store Award 2025: Tiimo ऐप को मिला बेस्ट ऐप का खिताब, Cyberpunk 2077 गेम बना नंबर वन, देखें लिस्ट

WhatsApp Link Preview Disable

WAbetainfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल ऐप स्टोर पर मौजूद WhatsApp iOS 24.7.10.76 beta अपडेट से पता चला है कि कंपनी इस वक्त लिंक प्रिव्यू डिसेबल फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर के आने से यूजर्स लिंक प्रिव्यू को बंद कर पाएंगे। इससे यूजर्स की प्राइवेसी बनी रहेगी। news और पढें: Flipkart Buy Buy 2025 Sale: इस तारीख से शुरू होगी सेल, iPhone 16 से लेकर Samsung S24 तक सब कुछ मिलेगा सस्ता

सामने आया फीचर से जुड़ा स्क्रीनशॉट

व्हाट्सएप फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट वेबीटाइंफो ने अपनी रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट अटैच किया है, जिसको देखने से पता चला है कि Advanced सेक्शन में Protect IP Address in Calls के नीचे Disable Link Preview फीचर मौजूद है। इसके आगे एक टॉगल बना है, जिसे ऑन करते ही यह फंक्शन बंद हो जाएगा। इस फीचर को ऑन करने के लिए टॉगल को बंद करना होगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब भी आप व्हाट्सएप पर किसी भी लिंक को शेयर करने के लिए एंटर करते हैं, तो प्लेटफॉर्म खुद ब खुद उसमें लगी इमेज, शीर्षक, डिस्क्रिप्शन व थंबनेल को प्रिव्यू के रूप में तैयार करके दिखाता है। नए विकल्प के आने के बाद इसे छिपाया जा सकेगा।

कब तक रिलीज होगा नया फीचर

व्हाट्सएप के लिंक प्रिव्यू फीचर को अभी बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस सुविधा को जल्द ही दुनियाभर के एंड्रॉइड (Android) और आईफोन (iPhone) यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।