Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 12, 2025, 12:21 PM (IST)
WhatsApp
नई साल से ठीक पहले WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए कई नए और काम के फीचर्स का ऐलान किया है। Meta के मालिकाना हक वाली यह इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप लगातार अपने प्लेटफॉर्म को और आसान बनाने पर काम कर रही है। इस बार कंपनी ने Missed Call Messages, इमेज एनिमेशन, बेहतर Meta AI जेनरेशन, नए स्टिकर्स और स्टेटस फीचर्स जैसे कई बड़े अपडेट जारी किए हैं। कंपनी का मानना है कि ये फीचर्स यूजर्स के रोजमर्रा के चैटिंग अनुभव को पहले से ज्यादा आसान, तेज और इंटरैक्टिव बनाएंगे। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अब Channels और Status में आएंगे Ads
पहला बड़ा बदलाव Missed Call Messages फीचर के रूप में आया है। अब अगर आप किसी को कॉल करते हैं और वह कॉल पिक नहीं करता, तो WhatsApp आपको तुरंत एक नोट रिकॉर्ड करने का ऑप्शन देगा। कॉल के आधार पर यूजर वॉयस या वीडियो नोट रिकॉर्ड कर सकते हैं और सिर्फ एक टैप में भेज सकते हैं। कंपनी ने इस नए फीचर को पुराने वॉइसमेल का आधुनिक ऑप्शन बताया है और दावा किया है कि इससे मिस्ड कॉल का जवाब देना बेहद आसान हो जाएगा। इसके साथ ही WhatsApp ने वॉयस चैट में नए रिएक्शंस भी जोड़े हैं, जिनकी मदद से यूजर बिना चैट रोके ‘cheers’ जैसे रिएक्शन भेज सकेंगे। वहीं वीडियो कॉल में अब ऐप स्पीकर को प्राथमिकता देगा, यानी जो व्यक्ति बोल रहा होगा, उस पर फोकस ज्यादा रहेगा। और पढें: एक ही फोन में अब चलेंगे दो WhatsApp अकाउंट, iPhone यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी
WhatsApp ने Meta AI में भी कई अपग्रेड दिए हैं। अब यूजर AI की मदद से और ज्यादा साफ क्वालिटी वाली इमेज बना सकते हैं। इसके लिए Flux और Midjourney जैसे एडवांस मॉडल का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इमेज जेनरेशन पहले से बेहतर हो गई है। सबसे दिलचस्प अपग्रेड है ‘इमेज एनिमेशन’अब यूजर किसी भी फोटो को AI की मदद से एक छोटे वीडियो में कनवर्ट कर सकते हैं। सिर्फ प्रॉम्प्ट या मैसेज डालें और WhatsApp उस फोटो को एनिमेटेड वीडियो में बदल देगा। डेस्कटॉप पर भी एक नया मीडिया टैब जोड़ा गया है, जिसकी मदद से डॉक्यूमेंट्स, लिंक और मीडिया को अब तेजी से खोजा जा सकेगा। और पढें: WhatsApp यूजर्स की मौज, Live Photos-Chat Themes जैसे ढेरों फीचर एक-साथ हुए रोलआउट
आखिरी अपडेट Status और Channels को लेकर है। WhatsApp Status में अब नए तरह के स्टिकर्स, गाने के लिरिक्स, इंटरएक्टिव स्टिकर्स और प्रश्न जोड़ने का ऑप्शन मिल रहा है। यानी अब आप ऐसा सवाल डाल सकते हैं जिसका जवाब आपके स्टेटस देखने वाले तुरंत दे सकें। Channels में भी ‘Questions’ फीचर जोड़ा गया है, जिससे एडमिन सीधे ऑडियंस से सवाल पूछकर रियल टाइम जवाब ले सकेंगे। Meta का कहना है कि ये बदलाव यूजर्स और एडमिन दोनों के लिए प्लेटफॉर्म पर इंटरैक्शन को और बेहतर करेंगे।