comscore

WhatsApp यूजर्स की मौज, अब 4 फोन में चला सकेंगे एक व्हाट्सऐप अकाउंट

Meta के CEO Mark Zuckerberg ने खुद इस नए अपडेट का ऐलान किया है। अपने फेसबुक पोस्ट में मार्क ने जानकारी दी है कि आज से यूजर्स अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को 4 अलग-अलग स्मार्टफोन में लॉन-इन कर सकेंगे।

Published By: Manisha | Published: Apr 25, 2023, 08:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • अब एक WhatsApp अकाउंट 4 फोन में होगा लॉग-इन
  • Mark Zuckerberg ने नए अपडेट का किया ऐलान
  • यह अपडेट ग्लोबली रोलआउट हो गया है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp ने फाइनली मच-अवेटेड अपडेट अपने यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया है। इस अपडेट के बाद अब आप अपना व्हाट्सऐप अकाउंट एक-साथ 4 स्मार्टफोन में चला सकेंगे। जी हां. कंपनी ने यूं तो पिछले साल ‘Multi-device’ सपोर्ट वाला फीचर रोलआउट किया था, जिसमें आप एक साथ 4 डिवाइस में अपना व्हाट्सऐप अकाउंट चला सकते हैं। वहीं, अब कंपनी ने इस मल्टी-डिवाइस फीचर को अपडेट कर दिया है। नए अपडेट के बाद यूजर्स 4 अलग डिवाइस में ही नहीं बल्कि एक-साथ 4 अलग फोन में एक ही व्हाट्सऐप अकाउंट एक्सेस कर सकेंगे। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

Meta के CEO Mark Zuckerberg ने खुद इस नए अपडेट का ऐलान आज 25 अप्रैल को किया है। अपने फेसबुक पोस्ट में मार्क ने जानकारी दी है कि आज से यूजर्स अपने WhatsApp अकाउंट को 4 अलग-अलग स्मार्टफोन में लॉन-इन कर सकेंगे। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

news और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी

यह इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप द्वारा पिछले साल लॉन्च किए ‘Multi-device’ फीचर में ही एक अपडेट है। पहले इस फीचर के तहत यूजर्स एक व्हाट्सऐप अकाउंट को 4 अलग-अलग डिवाइस में लॉग-इन कर सकते थे। इनमें फोन, टैब, लैपटॉप व डेस्कटॉप आदि शामिल था। हालांकि, इस मल्टी-डिवाइस फीचर में मल्टीपल फोन का ऑप्शन भी एड कर दिया गया है। इससे पहले यह सुविधा केवल 1 फोन तक ही सीमित थी।

वहीं, अब व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए इस मच-अवेटेड फीचर को ग्लोबली रोलआउट कर दिया है। इस नए अपडेट के बाद आप अपना एक व्हाट्सऐप अकाउंट 4 अलग-अलग फोन में ओपन कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक फोन से अकाउंट को लॉग-आउट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह अपडेट ग्लोबली रोलआउट कर दिया गया है, जो कि आने वाले दिनों में आप तक पहुंच जाएगा।

Keep in Chat फीचर हुआ था लॉन्च

Mark Zuckerberg ने हाल ही में WhatsApp के लिए Keep in Chat फीचर अनाउंस किया था। व्हाट्सऐप का कीप इन चैट फीचर सेंडर के कहने पर गायब होने वाले मैसेज में से जरूरी टेक्स्ट को सेव करने की सुविधा देता है। यदि आपने मैसेज भेज दिया है, तो आपके पास यह कंट्रोल है कि चैट में मौजूद अन्य लोग इसे बाद के लिए सेव रख सकते हैं या नहीं। जब कोई मैसेज को सेव रखता है तो इसकी जानकारी सेंडर को मिल जाएगी और सेंडर अपने फैसले को वापस ले सकता है और मैसेज को डिलीट कर सकता है। अगर आपने फैसला किया है कि आपका मैसेज दूसरों के द्वारा नहीं रखा जा सकता है तो आपका निर्णय अंतिम है कोई और इसे नहीं रख सकता है और टाइमर समाप्त होने पर मैसेज डिलीट हो जाएगा।