comscore

WhatsApp Group में नए मेंबर भी पढ़ पाएंगे पुरानी चैट! आ रहा काम का फीचर

WhatsApp यूजर्स के लिए नया फीचर आने वाला है। यह चैट हिस्ट्री है। इसकी मदद से ग्रुप में हाल ही में किए गए मैसेज को शेयर किया जा सकेगा, जिससे नए मेंबर्स ग्रुप में चल रही बातचीत के बारे में जान सकेंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 06, 2026, 10:35 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: WhatsApp का ये AI फीचर हुआ वायरल, अब AI से बनाएं कुछ भी स्टिकर, जानें कैसे भेजें

WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म को सुविधाजनक बनाने के लिए खास फीचर लेकर आने वाला है। इसकी मदद से ग्रुप में चल रही बातचीत के बीच चैट हिस्ट्री शेयर की जा सकेगी। इससे यूजर्स अन्य मेंबर्स को हाल ही में हुई चैट दिखा सकेंगे, जिससे ग्रुप में कम्युनिकेशन बेहतर हो जाएगा और ट्रांसपेरेंसी बनी रहेगी। इस अपकमिंग फीचर की जानकारी व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर्स पर नजर रखने वाली wabetainfo की रिपोर्ट से मिली है। news और पढें: WhatsApp मैसेज गलती से डिलीट हो गया? ऐसे करें तुरंत रिकवर

रिपोर्ट में बताया गया कि गूगल प्ले-स्टोर पर WhatsApp का 2.26.1.28 एंड्रॉइड बीटा अपडेट है। इससे ग्रुप चैट हिस्ट्री शेयरिंग फीचर की जानकारी मिली है। इससे ग्रुप में हाल ही में कई गई चैट्स को शेयर किया जा सकता है। इसकी टेस्टिंग शुरू हो गई है और कुछ बीटा यूजर्स को इसका सपोर्ट भी मिलने लगा है। news और पढें: Happy New Year 2026: WhatsApp पर खास अंदाज में करना है न्यू ईयर विश, ऐसे भेजें स्पेशल स्टिकर

ऊपर लगे स्क्रीनशॉट को देखें, तो व्हाट्सएप के ग्रुप में चैट हिस्ट्री फीचर मिल रहा है। इसमें 25 से लेकर 100 मैसेज तक के ऑप्शन दिए गए हैं। इन्हें यूजर्स अपने हिसाब से सिलेक्ट करके शेयर कर सकते हैं। इसके लिए व्हाट्सएप पिछले 14 दिनों में किए गए मैसेज को कलेक्ट करके हिस्ट्री के फॉर्म में बना देता है।

इस फीचर के आने से नए ग्रुप मेंबर्स को चल रही बातचीत को बेहतर तरीके से समझने के लिए पुराने मैसेज सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे सीधा हिस्ट्री चेक करके डिस्कशन के बारे में जान सकेंगे। इससे ग्रुप मेंबर्स को ऐप व ग्रुप में पूरा कंट्रोल मिलेगा।

नए मेंबर को जोड़ने पर मिलेगा ऑप्शन

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि व्हाट्सएप का ग्रुप हिस्ट्री फीचर नए ग्रुप मेंबर को जोड़ने पर मिलेगा, जहां यूजर्स को मैसेज की संख्या को चुनना होगा। इसके बाद चुने गए मैसेज अपने नए ग्रुप मेंबर को मिल जाएंगे, जो हाइलाइट होंगे। इससे पुराने और हाल के मैसेज में अंतर किया जा सकेगा।

सिक्योर रहेंगे मैसेज

wabetainfo की रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि चैट हिस्ट्री द्वारा भेजे गए मैसेज पूरी तरह से एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होंगे। इन्हें पढ़ने के लिए एनक्रिप्शन कीज एंटर करनी होगी। इसके बिना एक भी मैसेज को पढ़ा नहीं जा सकेगा।

कब होगा रिलीज ?

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि व्हाट्सएप के चैट हिस्ट्री फीचर की अभी टेस्टिंग चल रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि फरवरी के अंत या फिर मार्च की शुरुआत में इस सुविधा को स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।