Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 09, 2024, 05:52 PM (IST)
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स की टेस्टिंग करता रहता है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ग्रुप के लिए एक नया फीचर लेकर आने वाला है। इस फीचर के जरिए यूजर्स जान सकेंगे कि व्हाट्सऐप ग्रुप में कितने लोग ऑनलाइन है। हाल ही में व्हाट्सऐप पर एक नया टाइपिंग इंडिकेटर फीचर रोलआउट किया गया है। इस फीचर के तहत यदि चैट में सामने वाला शख्स टाइपिंग कर रहा है, तो Typing लिखने की जगह टाइपिंग इंडिकेटर दिखाई देगा। यह फीचर Instagram के टाइपिंग फीचर की तरह ही है। और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव करें मैसेज, जानें कैसे
Wabetainfo की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में WhatsApp beta for Android 2.24.25.30 वर्जन की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप में एक नया फीचर दस्तक देने जा रहा है। इस फीचर के जरिए आपको जानकारी मिलेगी कि किसी व्हाट्सऐप ग्रुप में कितने सदस्य ऑनलाइन हैं। उतने सदस्यों की संख्या ग्रुप के नाम के साथ आपको मिलेगी। और पढें: Makar Sankranti 2026: AI से बने WhatsApp Stickers भेजकर दें मकर संक्रांति की शुभकामनाएं, जानें कैसे
WhatsApp news of the week: online counter feature available for group chats!
This weekly summary can help you catch up on our 8 stories about WhatsApp beta for Android, iOS, and Desktop!https://t.co/ajOmg7BZ61 pic.twitter.com/IDhMCexP2T
— WABetaInfo (@WABetaInfo) December 8, 2024
रिपोर्ट में इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि ग्रुप के नाम के साथ आपको ऑनलाइन सदस्यों की संख्या देखने को मिलेगी। व्हाट्सऐप पर जहां ऑनलाइन की जानकारी मिलती है, वहीं ऑनलाइन सदस्यों की संख्या डिस्प्ले की जाएगी।
ध्यान देने वाली बात यह है कि इस फीचर में उन सदस्यों के ऑनलाइन होने की जानकारी नहीं मिलेगी, जिन्होंने अपने ऑनलाइन स्टेटस को प्राइवेसी सेटिंग के तहत ऑफ किया है। यह फीचर खासतौर पर उस वक्त काम करेगा, जब आपको किसी विषय पर ग्रुप के सदस्यों की राय लेनी होगी। जिस वक्त ग्रुप में सबसे ज्यादा सदस्य ऑनलाइन दिख रहे हों, उस वक्त आप अपना सवाल ग्रुप में भेज सकते हैं। इससे ग्रुप में फीडबैक मिलने की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। फिलहाल, यह फीचर डेवलपिंग स्टेज में है। ऐसे में इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट होने में समय लग सकता है।