comscore

WhatsApp ग्रुप में कितने लोग हैं ऑनलाइन? नए फीचर के मिलेगी जानकारी

WhatsApp ग्रुप में जल्द ही एक नया फीचर आने वाला है। इस फीचर के जरिए आप जान सकेंगे कि किस वक्त ग्रुप में सबसे ज्यादा सदस्य ऑनलाइन है। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Dec 09, 2024, 05:52 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स की टेस्टिंग करता रहता है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ग्रुप के लिए एक नया फीचर लेकर आने वाला है। इस फीचर के जरिए यूजर्स जान सकेंगे कि व्हाट्सऐप ग्रुप में कितने लोग ऑनलाइन है। हाल ही में व्हाट्सऐप पर एक नया टाइपिंग इंडिकेटर फीचर रोलआउट किया गया है। इस फीचर के तहत यदि चैट में सामने वाला शख्स टाइपिंग कर रहा है, तो Typing लिखने की जगह टाइपिंग इंडिकेटर दिखाई देगा। यह फीचर Instagram के टाइपिंग फीचर की तरह ही है। news और पढें: WhatsApp चलाने के लिए देने होंगे पैसे! कंपनी ला रही नए सब्सक्रिप्शन प्लान!

Wabetainfo की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में WhatsApp beta for Android 2.24.25.30 वर्जन की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप में एक नया फीचर दस्तक देने जा रहा है। इस फीचर के जरिए आपको जानकारी मिलेगी कि किसी व्हाट्सऐप ग्रुप में कितने सदस्य ऑनलाइन हैं। उतने सदस्यों की संख्या ग्रुप के नाम के साथ आपको मिलेगी। news और पढें: WhatsApp में आया नया सिक्योरिटी फीचर, यूजर्स का डेटा रहेगा पूरी तरह से सुरक्षित

स्क्रीनशॉट

रिपोर्ट में इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि ग्रुप के नाम के साथ आपको ऑनलाइन सदस्यों की संख्या देखने को मिलेगी। व्हाट्सऐप पर जहां ऑनलाइन की जानकारी मिलती है, वहीं ऑनलाइन सदस्यों की संख्या डिस्प्ले की जाएगी।

Add Techlusive as a Preferred SourceAddTechlusiveasaPreferredSource

ध्यान देने वाली बात यह है कि इस फीचर में उन सदस्यों के ऑनलाइन होने की जानकारी नहीं मिलेगी, जिन्होंने अपने ऑनलाइन स्टेटस को प्राइवेसी सेटिंग के तहत ऑफ किया है। यह फीचर खासतौर पर उस वक्त काम करेगा, जब आपको किसी विषय पर ग्रुप के सदस्यों की राय लेनी होगी। जिस वक्त ग्रुप में सबसे ज्यादा सदस्य ऑनलाइन दिख रहे हों, उस वक्त आप अपना सवाल ग्रुप में भेज सकते हैं। इससे ग्रुप में फीडबैक मिलने की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। फिलहाल, यह फीचर डेवलपिंग स्टेज में है। ऐसे में इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट होने में समय लग सकता है।