Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 28, 2025, 03:08 PM (IST)
WhatsApp ने दुनियाभर के iPad यूजर्स के लिए लंबे समय से चर्चा में बने डेडिटेकेड ऐप को आखिरकार लॉन्च कर दिया है। इस ऐप्लिकेशन के माध्यम से अब यूजर्स अपने आईपैड में मैसेज भेजने से लेकर ऑडियो और वीडियो कॉल तक कर पाएंगे। इससे यूजर्स के बीच कम्युनिकेशन बेहतर होगा। इससे पहले यूजर्स को आईपैड में केवल WhatsApp Web का एक्सेस मिलता था। इसमें फ्रंट कैमरे का एक्सेस नहीं मिलता था, जिससे वीडियो कॉलिंग नहीं की जा सकती थी। और पढें: PC और कंसोल के बाद iPhone और iPad पर भी जल्द आएगा ये फेमस Game, Apple Arcade पर इस तारीख से होगा उपलब्ध
WhatsApp का iPad ऐप iPhone के वर्जन की तरह काम करता है। इस ऐप को Apple App Store से डाउनलोड करके यूज किया जा सकता है। इस ऐप्लिकेशन में 32 लोगों के साथ ऑडियो और वीडियो कॉल करने की सुविधा दी गई है। साथ ही, स्क्रीन शेयर करने की सुविधा मिलती है। और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव करें मैसेज, जानें कैसे
नए ऐप में फुल स्क्रीन व्यू दिया गया है। इससे डिस्प्ले के लेफ्ट साइड पर चैट लिस्ट दिखाई देगी। यदि किसी चैट को ओपन किया जाएगा, तो विंडो चैट लिस्ट के राइट साइड में दिखेगी। इससे चैटिंग करना काफी आसान हो जाएगा।
व्हाट्सएप के नए आईपैड ऐप को End-To-Encryption की सुरक्षा लेयर मिली है। इससे निजी चैट सुरक्षित रहेंगी और कभी लीक भी नहीं होंगी। अतिरिक्त सुरक्षा के लिए चैट लॉक फीचर का भी सपोर्ट मिलेगा।
मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने बताया कि नए आईपैड ऐप को सुविधाजनक बनाने के लिए मल्टी-टास्किंग फंक्शन जैसे स्टेज मैनेजर, स्प्लिट व्यू, स्लाइड ओवर आदि को जोड़ा गया है। इससे यूजर्स टैब पर बिना ऐप बंद किए वेब ब्राउजिंग जैसे कार्य कर सकेंगे।
व्हाट्सएप के आईपैड ऐप में मल्टी-डिवाइस सिंक तकनीक दी गई है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने मैसेज और मीडिया फाइल को आईफोन, मैक और आईपैड के बीच सिंक कर सकेंगे। इसके अलावा, ऐप में Magic Keyboard और Apple Pencil का उपयोग किया जा सकेगा।