21 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp में आया धांसू अपडेट, अब स्क्रीन पर नजर नहीं आएगा Error

Appls IOS यूजर्स के लिए स्टेबल वर्जन में नया अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के बाद यूजर्स iCloud backup बैकअप से चैट हिस्ट्री को रिस्टोर करेंगे, तो उन्हें बग की वजह से परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Published By: Rohit Kumar

Published: Mar 17, 2023, 08:47 AM IST

WhatsAPp WB 5

Story Highlights

  • WhatsApp का नया अपडेट Appls IOS यूजर्स के लिए है।
  • Appls IOS यूजर्स आईक्लाउट से चैट बैकअप रिस्टोर आसानी से कर सकेंगे।
  • इससे पहले बग की वजह से चैट बैकअप रिस्टोर करने पर एरर नजर आता था।

WhatsApp ने एक नया अपडेट जारी किया है, जिसके बाद यूजर्स के सामने आने वाली एक बड़ी समस्या का समाधान हो जाएगा। दरअसल, Appls IOS यूजर्स के लिए स्टेबल वर्जन में नया अपडेट आया है। इस अपडेट के बाद यूजर्स iCloud backup बैकअप से चैट हिस्ट्री को रिस्टोर करेंगे, तो उन्हें बग की वजह से परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस फीचर की जानकारी व्हाट्सऐप के अपकमिंग और लीक्स फीचर की जानकारी देने वाले wabetainfo ने दी है। इससे पहले Android 2.23.6.16 बीटा वर्जन में इसकी टेस्टिंग की जा चुकी है।

दरअसल, इस लेटेस्ट अपडेट का वर्जन WhatsApp IOS 23.5.77 है। इस अपडेट में वॉयस स्टेटस अपडेट के अलावा कई और फीचर्स को शामिल किया गया है। इन नए फीचर्स में से ही बग की समस्या थी, जिसके चलते यूजर्स को आईक्लाउड बैकअप से चैट रिस्टोर करने पर नो इंटरनेट की समस्या का सामना करना पड़ता था।

फोन स्क्रीन पर नजर आता है Error

नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट्स में दिखाने की कोशिश की है कि यूजर्स को चैट रिस्टोर करने पर अक्सर इस तरह के error का सामना करना पड़ता था। इस स्क्रीनशॉट्स को व्हाट्सऐप के अपकमिंग और लीक्स फीचर की जानकारी देने वाले wabetainfo ने दी है।

 

समस्या ठीक करने के लिए अपडेट जरूरी

हालांकि अभी तक इस बग को लेकर ब्रांड की तरफ से किसी भी परेशानी की जानकारी शेयर नहीं की है। लेकिन व्हाट्सऐप की तरफ से इस बग को ठीक कर दिया गया है। अगर किसी यूजर्स को इस तरह के परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो वे अपने अपडेट को प्ले स्टोर पर जाकर अपडेट कर सकते हैं।

TRENDING NOW

काफी लोकप्रिय है व्हाट्सऐप

व्हाट्सऐप एक लगातार अपडेट होने वाला प्लेटफॉर्म है, अपनी लॉन्चिंग के बाद से ही इसमें लगातार नए-नए फीचर्स और अपडेट को शामिल किया जा रहा है। इतने साल के बाद इस ऐप की लोकप्रियता बरकरार है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language