comscore

WhatsApp पर ChatGPT हुआ अपडेट, अब फोटो और वॉइस मैसेज के जरिए भी पूछ सकेंगे सवाल

WhatsApp पर ChatGPT अपडेट हो गया है। पहले आप व्हाट्सऐप पर टेक्स्ट के जरिए चैटजीपीटी से सवाल कर सकते थे। अब यह सुविधा फोटो व वॉइस मैसेज तक एक्सपेंड हो गई है।

Published By: Manisha | Published: Feb 05, 2025, 01:20 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp ChatGPT Update: OpenAI ने पिछले साल अपने पॉपुलर AI चैटबॉट ChatGPT को WhatsApp पर उपलब्ध कराया था। अब व्हाट्सऐप पर उपलब्ध चैटजीपीटी अपडेट हो गया है। नए अपडेट के साथ यह चैटबॉट और भी ज्यादा यूजफुल हो गया है। इस अपडेट के साथ अब व्हाट्सऐप यूजर्स ChatGPT से फोटो और वॉइस मैसेज के जरिए भी सवाल कर सकेंगे। इससे पहले यह सुविधा केवल Text तक की सीमित थी। पहले चैटजीपीटी से आप केवल टेक्स्ट के जरिए ही सवाल कर सकते थे, लेकिन अब यह सुविधा फोटो और वॉइस के लिए भी एक्सपेंड हो गई है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: ChatGPT में जल्द आने वाला है एडल्ट फीचर, अब कर सकते है रोमांटिक चैट

OpenAI ने अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए ChatGPT WhatsApp अपडेट की जानकारी दी है। पोस्ट के मुताबिक, अब यूजर्स इमेज अपलोड करके चैटजीपीटी से सवाल कर सकते हैं। इसके अलावा, यूजर्स वॉइस मैसेज के जरिए भी चैटजीपीटी को यूज कर सकते हैं। ध्यान देने वाल बात यह है कि व्हाट्सऐप पर उपलब्ध चैटजीपीटी चैटबॉट आपके सभी सवालों का सवाल टेक्स्ट में देगा। आइए जानते हैं कैसे करें इस्तेमाल। news और पढें: Google Nano Banana और ChatGPT को टक्कर देगा यह AI टूल, मिलेंगी फोटोरियलिस्टिक इमेज

How to use ChatGPT on WhatsApp

ChatGPT को WhatsApp पर इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले चैटजीपीटी का ऑफिशियल नंबर अपने फोन में सेव करना होगा। यह नंबर +1-800-242-8478 है। इसके बाद फॉलो करें ये स्टेप्स।

पहला स्टेप- सबसे पहले WhatsApp अपने फोन में ओपन करें।

दूसरा स्टेप- अब कॉन्टैक्ट्स में जाकर चैटजीपीटी को सर्च करें।

तीसरा स्टेप- ChatGPT ओपन करें और चैट में अपना सवाल पूछें।

चौथा स्टेप- टेक्स्ट में सवाल पूछने के लिए आप अपना सवाल लिख सकते हैं। इसके अलावा, आप वॉइस मैसेज के जरिए भी अपना सवाल चैट में भेज सकते हैं। इसके साथ आप तस्वीर भेजकर भी चैटजीपीटी से उससे जुड़े सवाल कर सकते हैं।