Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 31, 2024, 09:34 AM (IST)
WhatsApp ने पिछले साल यूजर्स की प्रावेसी को ध्यान में रखकर चैट लॉक फीचर को रोलआउट किया था। इस फीचर के जरिए Android और iPhone यूजर्स अपनी पर्सनल चैट को आसानी से लॉक कर सकते हैं। अब इस सुविधा को वेब यूजर्स के लिए लाने की तैयारी चल रही है। यह जानकारी व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट wabetainfo के हवाले से मिली है। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
wabetainfo ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि व्हाट्सएप वेब (WhatsApp Web) यूजर्स के लिए नया चैट लॉक फीचर आने वाला है। इसके जरिए यूजर्स लैपटॉप और कंप्यूटर पर भी फोन की तरह अपनी चैट लॉक कर पाएंगे। इसके लिए यूजर्स को व्हाट्सएप में अलग से टैब मिलेगा, जहां से लॉक फीचर का इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस टैब को छिपाने की सुविधा भी मिलेगी। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
WhatsApp is working on a Chat Lock feature for the web client!
और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी
WhatsApp is finally working on a feature to allow users to lock their conversations on WhatsApp Web in the future, providing them with an enhanced secure experience.https://t.co/Qa4x47pvCM pic.twitter.com/iCb989MlvU
— WABetaInfo (@WABetaInfo) January 31, 2024
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि वेब यूजर्स के लिए आने वाला चैट लॉक फीचर ठीक स्मार्टफोन में मिलने वाली सुविधा की तरह काम करेगा। इससे यूजर्स को अतिरिक्त सुरक्षा लेयर मिलेगी और प्राइवेरी बरकरार रहेगी। यह सिक्योरिटी टूल यूजर्स के बहुत काम आएगा।
व्हाट्सएप का चैट लॉक फीचर अभी बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है। उम्मीद है कि टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस फीचर को जल्द दुनियाभर के स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।
आखिर में आपको बता दें कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने हाल ही में iPhone यूजर्स के लिए क्स्ट फॉर्मेटिंग फीचर को रिलीज किया था। इसके जरिए अब आप मैसेज में कोट, बुलेट, नंबर लिस्ट और इन-लाइन फॉर्मेट का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके अलावा, स्टिकर क्रिएट करने का विकल्प भी मिलेगा।
स्टिकर क्रिएटर टूल की मदद से आप आसानी अपनी पसंद की फोटो का स्टिकर बनाकर अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर कर सकते हैं। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप का मानना है कि नया फीचर यूजर्स के बहुत काम आएगा और इससे चैटिंग करने का अंदाज पूरी तरह से बदल जाएगा। यह सुविधा फिलहाल चुनिंदा यूजर्स के लिए अवेलेबल है। आने वाले दिनों में इस फीचर को सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।