
Whatsapp Channels के लिए हाल ही में कई नए फीचर्स रिलीज किए गए हैं। इनमें पोल क्रिएट करने से लेकर वॉइस नोट भेजने तक की सुविधा शामिल है। वहीं, अब व्हाट्सऐप चैनल के लिए एक और नए फीचर पर काम शुरू हो गया है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो जल्द ही व्हाट्सऐप पर Channels Ownership नाम का फीचर लेकर आया जाएगा। इस फीचर की मदद से एक चैनल ओनर अपने चैनल की ओनरशिप किसी दूसरे को सौंप सकता है। आइए जानते हैं इस नए फीचर से जुड़ी सभी डिटेल्स।
Whatsapp के हर छोटे-बड़े अपडेट पर नजर रखने वाली पब्लिकेशन Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में Channels Ownership फीचर की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट की मानें, तो आने वाले समय में एक चैनल ओनर अपने चैनल की ओनरशिप किसी दूसरे को सौंप सकता है। फिलहाल, यह फीचर अंडर डेवलपमेंट स्टेप में हैं, लेकिन इसे आने वाले दिनों में रोलआउट किया जा सकता है।
📝 WhatsApp beta for iOS 24.2.10.70: what’s new?
This version is no longer available on TestFlight due to an issue that prevented users from sending messages. However, WhatsApp was working on a feature to transfer the channel ownership in the future.https://t.co/KRShupeKeB pic.twitter.com/kjSfmp6EB4
— WABetaInfo (@WABetaInfo) January 20, 2024
रिपोर्ट में इसका स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि व्हाट्सऐप चैनल पर जल्द ही ‘Transfer Ownership’ फीचर जुड़ने वाला है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने चैनल की ओनरशिप किसी अन्य को ट्रांसफर कर सकेंगे, जिसके बाद वह उस चैनल का ओनर बन जाएगा।
रिपोर्ट की मानें, तो चैनल की ओनरशिप ट्रांसफर किसी अन्य को ट्रांसफर करने से पहले आपको उस शख्स को चैनल का Admin बनाना होगा। इसके बाद ही उसे पूरा चैनल ट्रांसफर किया जा सकता है।
इसके अलावा, ध्यान देने वाली बात यह भी होगी कि चैनल ट्रांसफर की प्रक्रिया बदली नहीं जा सकती। इसका मतलब यह है कि एक बार यदि आपने किसी को चैनल का ओनर बना दिया, तो उसे आप बदल नहीं सकते। इसलिए अपना चैनल किसी को भी ट्रांसफर करने से पहले दो बार अच्छे से सोच लें। जैसे कि हमने बताया फिलहाल यह फीचर अंडर-डेवलपमेंट स्टेज में है। इसे सभी तक पहुंचने में थोड़ा समय लग सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language