comscore

WhatsApp Channels के लिए आया नया फीचर, अगल-अलग कैटेगरी वाले चैनल को कर पाएं सर्च

WhatsApp Channels के लिए एक नया फीचर आया है, जो यूजर्स को कैटेगरी के आधार पर चैनल सर्च करने की सुविधा देगा। इससे यूजर्स आसानी से अपनी जरूरत का कंटेंट सर्च कर पाएंगे।

Published By: Mona Dixit | Published: May 10, 2024, 11:19 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp Channels के लिए एक नया फीचर आया है, जो यूजर्स को कैटेगरी के आधार पर चैनल सर्च करने की सुविधा देगा। इससे यूजर्स आसानी से अपनी जरूरत का कंटेंट सर्च कर पाएंगे।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp Channels फीचर को और भी उपयोगी बनाने के लिए कंपनी लगातार इसमें नई-नई सुविधाएं जोड़ रही है। अभी भी Meta के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप चैनल्स को बेहतर बनाने में लगा हुआ है। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप ने एक ऐसा फीचर रोल किया है, जो अलग-अलग कैटेगरी के चैनल्स को सर्च करने में मदद करेगा। हालांकि, इस कंपनी Category Feature को चुनिंदा यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है। इसके बारे में जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: नोएडा में हुई 12 करोड़ की ठगी, WhatsApp का सहारा लेकर लगाया चूना, जानें कैसे रहे सुरक्षित

WhatsApp Category Feature For Channels

व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में व्हाट्सऐप के नए कैटेगरी फीचर के रोल आउट की जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.24.10.20 update के साथ चैनल्स के लिए कैटेगरी फीचर रोल आउट हो रहा है। news और पढें: WhatsApp–Telegram जैसी कंपनियां नई सरकारी SIM Binding पॉलिसी से नाराज, लेकिन Jio–Airtel ने इस फैसले का किया स्वागत

फीचर के नाम से ही पता चल रहा है कि इसे चैनल्स को आसानी से सर्च करने लिए लाया गया है। स्क्रीन में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इस स्क्रीनशॉट में Channels सेक्शन के तहत सर्च बार के नीचे कई कैटेगरी देखने को मिल रही हैं। इसमें बिजनेस, न्यू एंड इंफॉर्मेशन, ऑर्गेनाइजेशन, स्पोर्ट्स और लाइफस्टाइल आदि शामिल है। इसका मतलब है कि अब यूजर्स सात विभिन्न कैटेगरी को सिलेक्ट करके आप अपनी जरूरत का कंटेट आसानी से ढूंढ सकते हैं। news और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए मैसेज कैसे भेजें? जानिए यहां

यूजर्स को मिल रहा सात कैटेगरी का ऑप्शन

WhatsApp के चैनल डायरेक्ट्री के लिए कैटेगरी सुविधा के रोलआउट के साथ, चुनिंदा यूजर्स को एक साफ और अधिक स्टक्चर लेआउट दिखाई देगा। यहां चैनलों को बिजनेस, मनोरंजन, लाइपस्टाइल, न्यूज और इंफोर्मेशन, लोग और खेल जैसी खास कैटेगरी के तहत ग्रुप किया गया है। यह न केवल यूजर्स को कंटेट को अधिक तेजी से ढूंढने में मदद करती है, बल्कि उन्हें ऐप के भीतर नए और दिलचस्प चैनल सर्च के लिए भी प्रोत्साहित करती है। इसके जरिए यूजर्स अब कंटेंट सर्च के लिए एक फोकस ऑप्शन दे रहा है।

हालांकि, ध्यान रखें कि अभी यह फीचर कुछ लकी बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया जा रहा है। टेस्टिंग के बाद यह फीचर स्टेबल वर्जन पर सभी के लिए रोल आउट हो जाएगा।