comscore

WhatsApp Channels में जल्द आ रहा नया Tool, एडमिन के आएगा बहुत काम

WhatsApp Channels में नया फीचर आने वाला है। इसकी मदद से Admin अपने फॉलोअर्स से सवाल पूछ सकेंगे। इसके बारे में अधिक जानने के लिए नीचे खबर में जाएं।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 16, 2025, 11:21 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp दिग्गज मैसेजिंग ऐप है, जिसे यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखकर समय-समय अपडेट किया जाता है। हाल ही में प्लेटफॉर्म पर Artificial Intelligence तकनीक से लैस फीचर को जोड़ा गया था। अब कंपनी चैनल (WhatsApp Channels) फीचर को अपग्रेड कर उसमें नई सुविधा जोड़ने वाली है, जिससे एडमिन अपने चैनल में सवाल पूछ पाएंगे। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अनजाने लोगों को भेजें मैसेज तो आएगी चेतावनी

WhatsApp Channel Question Messages

Wabetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल प्ले-स्टोर पर मौजूद WhatsApp के Android 2.25.21.4 बीटा अपडेट से प्लेटफॉर्म पर आने वाले Channel Question Messages फीचर का पता चला है। इसके जरिए चैनल ओनर किसी भी टॉपिक से जुड़े सवाल पूछ सकेंगे। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

ट्वीट में लगे स्क्रीनशॉट को देखने से पता चलता है कि व्हाट्सएप के चैनल में चैनल क्वेश्चन मैसेज फीचर मौजूद है। इस सुविधा के माध्यम से Admins अपने फॉलोअर्स से सीधा कुछ भी पूछ सकते हैं। इससे एडमिन और उसकी ऑडियंस के बीच कम्युनिकेशन बेहतर होगा और फॉलोअर्स भी अपना जवाब पूरी आजादी से दे सकेंगे। इससे चैनल पर Engagement भी बेहतर होगा।

प्राइवेट रहेंगे जवाब

वेबबीटा की रिपोर्ट में आगे बताया गया कि चैनल में पूछे गए सवाल के जवाब पूरी तरह से प्राइवेट रहेंगे। ये रिप्लाई फॉलोअर्स को दिखाई नहीं देंगे, लेकिन जवाब को केवल Admin ही देख पाएंगे। इससे फायदा यह होगा कि फॉलोअर्स बिना किसी झिझक के रिप्लाई दे सकेंगे और उनके व एडमिन के बीच कम्युनिकेशन की प्राइवेसी बनी रहेगी।

Polls से क्यों है बेहतर ?

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि इस अपकमिंग फीचर को पोल से इसलिए बेहतर बताया गया है क्योंकि पोल में केवल सीमित विकल्प प्रदान करते हैं, जबकि क्वेश्चन मैसेज फीचर द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब फॉलोअर्स अपने हिसाब से दे सकते हैं। इसके आने से यूजर्स को जवाब देने की पूरी छूट मिलेगी।

कब तक जारी होगा नया फीचर ?

मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने फिलहाल फीचर की लॉन्चिंग से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि फीचर की टेस्टिंग शुरू हो गई है। इसे अगस्त के अंत या फिर सिंतबर की शुरुआत में सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।