
WhatsApp अपने iOS यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आया है। इस नए Channel update forwarding फीचर को को दुनिया भर के आईफोन यूजर्स के लिए रोल आउट कर रहा है। नई सुविधा की मदद से यूजर्स चैनल में आए अपडेट को आसानी से फॉर्वरड कर सकेंगे। इस फीचर को कुछ समय पहले एंड्रॉइड यूजर्स के लिए लाया गया था। अब आखिरकार लंबे इंतजार के बाद सुविधा iOS यूजर्स के लिए रोल आउट हो रहा है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं।
ऐप स्टोर पर मौजूद WhatsApp for iOS 24.8.85 update के साथ कंपनी ने Channel update forwarding फीचर पेश किया है। WAbetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल कंपनी ने अपने ऑफिशियल चैंजलॉग में इस अपडेट के साथ आए नए फीचर के बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी है। हालांकि, उनकी रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप दुनिया भर में नए चैनल अपडेट फॉर्वडिंग फीचर को सभी के लिए रोल आउट कर रहा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि WABetainfo मेटा के स्वामित्व वाले लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग के अपकमिंग फीचर की सभी जानकारी देता है और उसकी जानकारी काफी हद तक आमतौर पर सही होती है।
रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है, जिसमें यह फीचर साफ-साफ देखने को मिल रहा है। स्क्रीनशॉट के मुताबिक, अब चैनल में आने वाले अपडेट के साथ आपको एक फॉर्वड बटन मिलेगा। बटन पर क्लिक करके इस अपडेट को अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर कर सकते हैं। यह चैट्स और ग्रुप में मिलने वाली मैसेज फॉर्वड की सुविधा जेसा ही है।
ऑफिशियल चेंजलॉग अभी भी जरूरी सुधार जैसे इंस्टेंट वीडियो को रिकॉर्ड और शेयर करना, वीडियो को जल्दी से फॉर्वड या रिवाइंड करने के लिए डबल-टैप सुविधा देगा। इस नए फीचर का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को पहले एप्पल ऐप स्टोर पर जाकर अपने व्हाट्सएप को अपेड करना होगा। इसके बाद भी अगर आपको अपडेट नहीं मिले तो परेशानन हों, थोड़ा इंतजार करें। आने वाले हफ्तों में यह सुविधा आपके मोबाइल ऐप में आ जाएगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language