
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक नई सुविधा लाया है। अब Instagram की तरह ही व्हाट्सऐप में भी कैमरा पर यूजर्स इफेक्ट का यूज कर सकते हैं। जी हां, Meta के इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप Camera Effects लेकर आया है। यूजर्स व्हाट्सऐप पर कैमरा का यूज करते समय अलग-अलग फ्लिटर्स और बैकग्राउंड का यूज कर सकते हैं। हालांकि, फिलहाल यह सुविधा कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए रोल आउट की जा रही है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।
गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.24.20.20 update से पता चला है कि व्हाट्सऐप कैमरा के लिए इफेक्ट रोल आउट कर रहा है। व्हाट्सऐप अपडेट पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WAbetainfo ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में इस नए फीचर की जानकारी दी है।
एंड्रॉइड के लिए WhatsApp Beta 2.24.16.7 अपडेट से पता चला था कि WhatsApp कॉल इफेक्ट और फिल्टर के लिए AR फीचर शुरू कर रहा है। यह फीचर यूजर्स को नए विजुअल टूल के साथ अपनी बातचीत को पर्सनालाइज्ड करने की सुविधा देकर वीडियो कॉलिंग के एक्पीरियंस को बढ़ाता है। अब WhatsApp यूजर्स इन इफेक्ट को कैमरे में इंटीग्रेट कर रहा है।
रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इसमें एक नया फिल्टर बटन दिखाई दे रहा है। यह बटन यूजर्स को केवल एक टैप से फिल्टर लगाने की सुविधा देता है, जिससे फोटो और वीडियो को बेहतर बनाना आसान हो जाता है। पहले, ये इफेक्ट केवल वीडियो कॉल के लिए ही मौजूद थे। अब व्हाट्सऐप इस सुविधा को कैमरे में भी दे रहा है। इससे यूजर्स को अपनी फोटो और वीडियो पर और भी अधिक कंट्रोल मिल रहा है।
इस नए बटन के साथ, यूजर्स विभिन्न प्रकार के फिल्टर के जरिए जल्दी से टॉगल कर सकते हैं, जिससे उनकी फोटोज और वीडियो को कैप्चर करने से पहले रियल टाइम में ही एडिट कर सकते हैं। मौजूदा फिल्टरों में यूजर्स को स्किन को चिकना करने वाले ऑप्शन मिलेंगे, जो दाग-धब्बों या असमान स्किन टोन को कम करके कलर को निखारने में मदद करते हैं।
ध्यान रखें कि व्हाट्सऐप का यह फीचर अभी केवल केवल एंड्रॉइड के चुनिंदा यूजर्स के लिए लेकर आया है। इसे भविष्य में आने वाले ऐप के अपडेट के साथ सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language