comscore

WhatsApp बिजनेस में आ रहा नया फीचर, कारोबार बढ़ाने में मिलेगी मदद

WhatsApp बिजनेस में नया फीचर आने वाला है। इसका नाम मार्केटिंग मैसेज है। इससे कारोबारियों को अपना कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 15, 2023, 09:38 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp बिजनेस में नया फीचर आने वाला है।
  • इसका नाम Marketing Messages है।
  • इसकी मदद से बिजनेस यूजर्स अपना कारोबार बढ़ा सकेंगे।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp अपने नॉर्मल ऐप और बिजनेस ऐप को बेहतर बनाने के लिए आए दिन फीचर रिलीज करता रहता है। साथ ही, नए-नए फीचर की टेस्टिंग भी करता है। इस कड़ी में अब इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ‘मार्किटिंग मैसेज’ नाम का फीचर लाने वाला है। इस सुविधा से बिजनेस यूजर्स को अपनी रीच बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसकी जानकारी व्हाट्सएप फीचर (WhatsApp Features) ट्रैक करने के लिए वेबसाइट wabetainfo की एक रिपोर्ट से मिली है। news और पढें: WhatsApp चलाने के लिए देने होंगे पैसे! कंपनी ला रही नए सब्सक्रिप्शन प्लान!

Marketing Messages फीचर

रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप ने Android 2.23.21.15 अपडेट रिलीज किया है, जिसके तहत Marketing messages फीचर को रिलीज किया गया है। यह फीचर बिजनेस टूल सेक्शन में मौजूद है। इसकी मदद से बिजनेस यूजर मैसेज को शेड्यूल कर सकेंगे। यूजर्स टेम्पलेट सेट करके हर मैसेज और ग्राहक के नाम को कस्टामाइज कर पाएंगे। साथ ही, उन्हें मैसेज एनालाइज करने की सुविधा मिलेगी, जिससे वह जान सकेंगे कि बिजनेस एक्सपीरियंस को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है। news और पढें: WhatsApp में आया नया सिक्योरिटी फीचर, यूजर्स का डेटा रहेगा पूरी तरह से सुरक्षित

देना होगा चार्ज

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए एक निश्चित चार्ज देना होगा। यह शुल्क हर देश के लिए अलग होगा। माना जा रहा है कि इससे छोटे कारोबारियों को फायदा होगा। इसके जरिए वह अपने कारोबार को बढ़ा सकेंगे। ये मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगे। इससे यूजर्स की प्राइवेसी बरकरार रहेगी।

कब रिलीज होगा नया फीचर

व्हाट्सएप बिजनेस के मार्केटिंग मैसेज फीचर की टेस्टिंग चल रही है। इस सुविधा को बीटा टेस्टर्स के लिए रिलीज किया गया है। उम्मीद है कि दिसंबर के अंत तक इस फीचर को दुनियाभर के यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा।

Add Techlusive as a Preferred SourceAddTechlusiveasaPreferredSource

लॉन्च हुआ नया वॉइस चैट फीचर

मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने हाल ही में बड़े व्हाट्सएप ग्रुप के लिए वॉइस चैट फीचर को लॉन्च किया था। इस फीचर के तहत की गई कॉल से फोन रिंग नहीं करेगा। इसकी बजाय ग्रुप में नोटिफिकेशन मैसेज मिलेगा, जिसपर टैप करते ही यूजर ग्रुप कॉल से जुड़ जाएंगे।