Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 15, 2023, 09:38 AM (IST)
WhatsApp अपने नॉर्मल ऐप और बिजनेस ऐप को बेहतर बनाने के लिए आए दिन फीचर रिलीज करता रहता है। साथ ही, नए-नए फीचर की टेस्टिंग भी करता है। इस कड़ी में अब इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ‘मार्किटिंग मैसेज’ नाम का फीचर लाने वाला है। इस सुविधा से बिजनेस यूजर्स को अपनी रीच बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसकी जानकारी व्हाट्सएप फीचर (WhatsApp Features) ट्रैक करने के लिए वेबसाइट wabetainfo की एक रिपोर्ट से मिली है। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप ने Android 2.23.21.15 अपडेट रिलीज किया है, जिसके तहत Marketing messages फीचर को रिलीज किया गया है। यह फीचर बिजनेस टूल सेक्शन में मौजूद है। इसकी मदद से बिजनेस यूजर मैसेज को शेड्यूल कर सकेंगे। यूजर्स टेम्पलेट सेट करके हर मैसेज और ग्राहक के नाम को कस्टामाइज कर पाएंगे। साथ ही, उन्हें मैसेज एनालाइज करने की सुविधा मिलेगी, जिससे वह जान सकेंगे कि बिजनेस एक्सपीरियंस को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
📝 WhatsApp beta for Android 2.23.24.22: what’s new?
और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी
Thanks to the business version of the app, we discovered that WhatsApp is rolling out a marketing messages feature, and it’s available to some beta testers!https://t.co/Sxkedd6UIa pic.twitter.com/ZEu7iQRFr9
— WABetaInfo (@WABetaInfo) November 15, 2023
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए एक निश्चित चार्ज देना होगा। यह शुल्क हर देश के लिए अलग होगा। माना जा रहा है कि इससे छोटे कारोबारियों को फायदा होगा। इसके जरिए वह अपने कारोबार को बढ़ा सकेंगे। ये मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगे। इससे यूजर्स की प्राइवेसी बरकरार रहेगी।
व्हाट्सएप बिजनेस के मार्केटिंग मैसेज फीचर की टेस्टिंग चल रही है। इस सुविधा को बीटा टेस्टर्स के लिए रिलीज किया गया है। उम्मीद है कि दिसंबर के अंत तक इस फीचर को दुनियाभर के यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा।
मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने हाल ही में बड़े व्हाट्सएप ग्रुप के लिए वॉइस चैट फीचर को लॉन्च किया था। इस फीचर के तहत की गई कॉल से फोन रिंग नहीं करेगा। इसकी बजाय ग्रुप में नोटिफिकेशन मैसेज मिलेगा, जिसपर टैप करते ही यूजर ग्रुप कॉल से जुड़ जाएंगे।