
Meta के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने Windows के लिए एक नया व्हाट्सऐप डेस्टकॉप ऐप (Whatsapp Desktop App) लॉन्च किया है। यह नया व्हाट्सऐप डेस्कटॉप ऐप कई शानदार फीचर्स से लैस है, जिसमें फास्टर लोडिंग टाइम के साथ-साथ वीडियो व ऑडियो कॉल की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, नए व्हाट्सऐप डेस्कटॉप ऐप की मैसेजिंग सर्विस, मीडिया फाइल्स व कॉल सभी एंड टू एंड एन्क्रिप्शन फीचर्स के साथ आते हैं।
कंपनी ने Windows के लिए नए Whatsapp Desktop App लॉन्च का ऐलान Whatsapp Blog पोस्ट के जरिए किया। साथ ही Meta के सीईओ ने भी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इस डेस्कटॉप ऐप की जानकारी दी। इस नए ऐप को आप माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं। इसके अलावा, व्हाट्सऐप की साइट पर भी यह ऐप डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
जैसे कि हमने बताया व्हाट्सऐप डेस्कटॉप ऐप में कई शानदार व एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इसमें विंडोज यूजर एक-साथ 8 लोगो को वीडियो कॉल करने में सक्षम रहेंगे। वहीं, ऑडियो कॉल के जरिए 32 लोगों को एक-साथ जोड़ सकेंगे। यह ऐप फास्टर लोडिंग टाइम के साथ आता है। साथ ही इस ऐप के मैसेज, मीडिया फाइल्स व ऑडियो व वीडियो कॉल पूरी तरह से एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होंगे।
इसकी के साथ व्हाट्सऐप ने अपनी ऑफिशियल चैट भी रोलआउट कर दी है। यह ऑफिशियल चैट ग्रीन वेरिफाइड बैज के साथ आती है। इससे यूजर्स फेक व ऑरिजनल व्हाट्सऐप ऑफिशियल चैट की पहचान कर सकेंगे। इस ऑफिशियल चैट के जरिए व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को अपकमिंग फीचर्स की जानकारी देने वाला है। साथ ही इसमें कई व्हाट्सऐप टिप्स व ट्रिक्स की भी जानकारी दी जाएगी। इतना ही नहीं इसमें अपकमिंग अपडेट्स की जानकारी भी यूजर्स को दी जाएगी।
WhatsApp ने ग्रुप चैट्स के लिए कुछ नए फीचर्स का ऐलान किया है, जिससे एडमिन को बेहतर कंट्रोल और प्राइवेसी मैनेजर करने में आसानी होगी। इसके साथ ही ग्रुप को पहचानने में भी आसानी होगी। यह लेटेस्ट अपडेट iOS और Android यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है। लेटेस्ट अपडेट के बाद ग्रुप एडमिन खुद चुनाव कर सकता है कि ग्रुप कॉल और ग्रुप वीडियो कॉल में किस-किस को शामिल करना और किसे नहीं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language