comscore

WhatsApp के iOS और एंड्रॉइड यूजर के लिए आए नए फीचर, ऐसे करें यूज

WhatsApp ने एंड्रॉइड और iOS के बीटा यूजर्स के लिए नए फीचर रोल आउट किए हैं। एंड्रॉइड बीटा यूजर को कम्युनिटी ग्रेुप चैट के लिए आर्काइव का ऑप्शन मिल रहा है।

Published By: Mona Dixit | Published: Nov 02, 2023, 09:12 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp ने कम्युनिटी के लिए नया फीचर पेश किया है।
  • अब iOS बीटा यूजर्स भी चैट में मैसेज को पिन कर पाएंगे।
  • इन दोनों फीचर्स को अपडेट के साथ रिलीज किया गया है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp लगातार नए-नए फीचर लेकर आ रहा है। एंड्रॉइड और iOS यूजर्स के लिए Meta के लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप ने नई सुविधाएं जारी की हैं। बीटा यूजर्स को पिछले हफ्ते नए फीचर्स मिले हैं। अब कंपनी ने Community फीचर को और भी उपयोगी बनाने के लिए एक नया फीचर रोल आउट किया है। अब यूजर्स Community Group Chats को आर्काइव कर सकते हैं। हालांकि, इसे अभी केवल कुछ बीटा यूजर्स के लिए ही रोल आउट किया जा रहा है।इसके अलावा, iOS यूजर्स को चैट और ग्रुप में मैसेज पिन करने की सुविधा मिल रही है। इसे भी बीटा यूजर्स के लिए रिलीज किया गया है। आइये, इन दोनों फीचर के बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Happy New Year 2026: WhatsApp पर खास अंदाज में करना है न्यू ईयर विश, ऐसे भेजें स्पेशल स्टिकर

WhatsApp Community के लिए आया नया फीचर

WhatsApp के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने इन दोनों फीचर्स के रोल आउट की जानकारी दी है। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp beta for Android 2.23.24.8 update इंस्टॉल करने वाले कुछ बीटा यूजर के लिए Archive community group chats फीचर रोल आउट हो रहा है। news और पढें: Happy New Year 2026 वाले WhatsApp मैसेज से रहें सावधान, 1 क्लिक में अकाउंट हो सकता है खाली

यूजर्स को कम्युनिटी सेक्शन के अंदर Community Group को आर्काइव करने का ऑप्शन मिलने लगा है। इसके लिए आपको कम्युनिटी ग्रुप के सामने दी गई तीन बिंदु पर क्लिक करें। फिर Archive Chat पर क्लिक कर दें। इस फीचर को भविष्य में आने वाले अपडेट के सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। news और पढें: New Year 2026: WhatsApp लेकर आया खास फीचर्स, अनोखे अंदाज में कर सकेंगे न्यू ईयर विश

iOS के लिए आया यह नया फीचर

इसके अलावा, व्हाट्सऐप ने iOS के कुछ बीटा यूजर्स के लिए एक फीचर रोल आउट किया है। अब यूजर्स को चैट और ग्रुप में मैसेज को पिन करने की सुविधा मिल रही है। मैसेज पिन करने के लिए लोगों को तीन ऑप्शन मिलेंगे। आप 24 घंटे, 7 दिन और 30 दिन का ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते हैं। इसे भी अभी केवल बीटा यूजर्स के लिए लाया गया है।

अभी तक केवल चैट को पिन करने का ऑप्शन मिलता है। आगे आने वाले समय में इसका यूज सभी कर पाएंगे। कुछ समय पहले व्हाट्सऐप ने इस फीचर को एंड्रॉइड बीटा के लिए जारी किया है।

कंपनी और भी कई नए फीचर्स ला रहा है। कुछ को बीटा के लिए रिलीज कर दिया गया है और कुछ अभी डेवलपमेंट फेज में है।