
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स रोलआउट करता रहता है। इसी बीच आज इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने अपने यूजर्स के लिए 2 जरूरी फीचर को रिलीज किया है। एक फीचर लिंक डिवाइस के लिए हैं, तो दूसरा फीचर बिजनेस अकाउंट चलाने वाले यूजर्स के काम आने वाला है। व्हाट्सऐप यूजर्स अब अपने लिंक डिवाइस के जरिए भी कॉन्टेक्ट्स को एड व एडिट कर सकेंगे। पहले यह सुविधा सिर्फ प्राइमरी डिवाइस तक ही सीमित थी। इसके अलावा, Save Only on WhatsApp फीचर भी रोलआउट हो गया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स नए फोन नंबर को फोन की जगह सीधे व्हाट्सऐप पर ही सेव कर सकेंगे। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।
WhatsApp ने अपने Blog Post के जरिए 2 नए फीचर का ऐलान कर दिया है। ये दो फीचर Add Contacts Across Devices और Save Only to WhatsApp हैं। इन फीचर्स की जानकारी इससे पहले कई बार लीक्स व बीटा वर्जन में स्पॉट की जा चुकी है। वहीं, अब फाइनली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने इस फीचर को रोलआउट कर दिया है।
it’s true, you no longer have to reach for your phone 🙂↔️ add or edit your contacts from whichever linked device you’re on pic.twitter.com/AKtYTqVZRD
एक ही फोन पर दो अलग-अलग नंबरों से WhatsApp कैसे चलाएं?यहां भी पढ़ें— WhatsApp (@WhatsApp) October 22, 2024
Add Contacts Across Devices फीचर की बात करें, तो यूजर्स अब लिंक डिवाइस फीचर के जरिए कनेक्टेड डिवाइस से भी नए फोन नंबर व्हाट्सऐप में सेव कर सकेंगे। सिर्फ नंबर सेव करना ही नहीं बल्कि वह लिंक डिवाइस के जरिए पुराने नंबर को एडिट भी कर सकते हैं। इससे पहले यह सुविधा सिर्फ प्राइमरी डिवाइस तक सीमित थी। नया फोन नंबर आप प्राइमरी डिवाइस के जरिए ही सेव कर सकते थे।
Save Only to WhatsApp फीचर की बात करें, तो इस फीचर के जरिए यूजर्स फोन नंबर को सिर्फ व्हाट्सऐप पर ही सेव कर सकते हैं। यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए पेश किया है, जो कि अपने पर्सनल व प्रोफेशनल कॉन्टेक्ट्स को अलग-अलग रखना चाहते हैं। यह फीचर बिजनेस व्हाट्सऐप वाले यूजर्स के काफी काम आने वाला है, जिसमें वे अपने क्लाइंट्स के कॉन्टेक्ट्स को फोन में सेव न करके सिर्फ व्हाट्सऐप में सेव कर सकेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language