comscore

Twitter यूजर्स पर लगने वाली हैं कुछ रोक, 15 अप्रैल से होगा लागू

Twitter की तरफ से नया ऐलान किया है, जिसके बाद नॉन ट्विटर ब्लू यूजर्स पर कुछ रोक लगाई जाएंगी और यह पूरी दुनिया के यूजर्स के लागू होंगी।

Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 28, 2023, 01:25 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Non-Twitter Blue यूजर्स के लिए होने जा रहे हैं कई बदलाव।
  • इन नए बदलावों को 15 अप्रैल से लागू किया जाएगा।
  • एलन मस्क पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि 1 अप्रैल से मुफ्त ब्लू टिक हट जाएंगे।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Twitter की कमान जब से एलन मस्क ने संभाली है, तब से इस प्लेटफॉर्म में कई बदलाव हो चुके हैं। इसके अलावा इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ब्लू सब्सक्रिप्शन की शुरुआत हो चुकी है और अब 1 अप्रैल से मुफ्त के ब्लू बैज हटा दिए जाएंगे। इसके बाद कंपनी ने फैसला लिया है कि 15 अप्रैल से Non-Twitter Blue यूजर्स के ट्वीट का रिकमंडेशन नहीं दी जाएगी। news और पढें: Twitter पर 500 फॉलोअर्स के साथ होगी कमाई, जानें कैसे करें अप्लाई

माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter पर बीते कुछ साल से कई बदलाव देखे गए हैं। इसमें CEO समेत कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। इसके बाद कंपनी ने ब्लू ट्विटर सब्सक्रिप्शन की शुरुआत की थी। इसके साथ ही कंपनी ने अलग-अलग संस्थाओं के लिए अलग-अलग बैज और कलर का इस्तेमाल किया है। news और पढें: Elon Musk ने मारा यू-टर्न! बिना पैसे दिए फिर मिल सकता है Twitter पर Blue Tick, बस पूरी होनी चाहिए ये शर्त

Non-Twitter Blue के लिए Restrictions

Elon Musk ने ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन यूजर्स के लिए 7 अमेरिकी डॉलर का मंथली रेंटल रखा है। भारत में यह कीमत 650 रुपये है। लेटेस्ट ट्वीट से पता चला है कि गैर सत्यापित यूजर्स के ट्वीट का रिकमंडेशन नहीं दिया गया है। इसके साथ ही ऐप में अनवैरिफाइड यूजर्स को वोटिंग में पार्टिसिपेंट करने की इजाजत नहीं मिलेगी। news और पढें: Twitter Blue Tick के लिए Elon Musk के सामने अमिताभ बच्चन ने जोड़े हाथ! कहा....

वेरिफाई कराने के लिए फोन की होगी जरूरत

ब्लू चेक मार्क के लिए वेरिफाइड मोबाइल नंबर जरूरी है। इसके लिए कंपनी ने किसी भी सरकारी आईडी की मांग नहीं करेगी। इससे पहले ब्लू चेक मार्क के लिए सरकारी आईडी की जरूरत होती थी।

भारत में 1 अप्रैल से बगैर सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स का ब्लू बैज हट जाएगा, जिसके बाद एलन मस्क को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। इस फैसले के बाद भारत में कई लोग जो मुफ्त में ब्लू बैज का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनका ब्लू चेकमार्क हट जाएगा।