comscore

Twitter गोल्डन चेक मार्क के लिए वसूलेगा 82 हजार रुपये, जानें फुल डिटेल्स

Twitter आने वाले समय में gold checkmark के लिए 1000 अमेरिकी डॉलर (करीब 82 हजार रुपये ) वसूलेगी। इसके अलावा हर एक Affiliate अकाउंट के लिए 50 अमेरिकी डॉलर एक्स्ट्रा चार्ज करना होगा।

Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 25, 2023, 04:26 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Twitter गोल्ड वेरिफाइड के लिए 1000 डॉलर लेगा।
  • Social media कंसलटेंट पहले भी दे चुके हैं इसकी जानकारी।
  • हालांकि यह प्लान कब से लागू होगा उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Twitter की कमान एलन मस्क द्वारा संभालने के बाद कंपनी कमाई के नए-नए जरिए तैयार कर रही है। अब कंपनी ने gold checkmark के लिए 1000 अमेरिकी डॉलर (करीब 82 हजार रुपये ) वसूलने का फैसला लिया है। यह चार्ज प्रति महीने लिया जाएगा। इसके लिए हर एक अकाउंट के सत्यापन के लिए 50 अमेरिकी डॉलर (करीब 4,117 रुपये) खर्च करने पड़ेंगे।

बताते चलें कि ब्लू सब्सक्रिप्शन के साथ ही ब्लू टिक के अलग-अलग वर्जन को पेश किया गया है। ब्लू के अलावा ग्रे बैज भी शामिल हैं। एक गोल्डन बैज है। गोल्डन बैच एक ऑर्गनाइजेशन ही ले सकती है और अगर वह अपने कर्मचारियों को भी वेरिफाइड बैज देना चाहती है तो उसे 50 अमेरिकी डॉलर (करीब 4,117 रुपये) एक्स्ट्रा खर्च करने पड़ेंगे। हालांकि अभी यह नया प्लान कब से लागू होगा, उसकी कोई टाइम लाइन नहीं दी है।

पहले टिप्स्टर दे चुके हैं जानकारी

सोशल मीडिया कंसलटेंट Matt Navarra पहले ही जानकारी दे चुकी है। लेकिन उन्होंने बताया था कि ये चार्ज फरवरी में शुरू होंगे और उसका स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किया था। हालांकि अभी उनकी इस जानकारी पर मुहर लग गई है।

मस्क बना रहे हैं कमाई के तरीके

Twitter की कमान बीते साल Space X के मालिक एलन मस्क ने संभाली थी और उसके बाद से ही लगातार उसमें बदलाव चल रहे हैं। उन्होंने कंपनी की कमाई के मॉडल को बदल दिया है और अब ब्लू बैज सब्सक्रिप्शन की शुरुआत की है। इसके साथ बैज को भी कई नए कलर में पेश किया है, जो अलग-अलग कैटेगरी को चिन्हित करेगा।

1 अप्रैल से हट जाएगा मुफ्त का ब्लू बैज

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने गुरुवार रात ऐलान किया था कि अब 1 अप्रैल से मुफ्त में मिलने वाले ब्लू बैज हटा दिया जाएगा। यानी ब्लू सब्सक्रिप्शन के माध्यम से ही ब्लू बैज का इस्तेमाल कर पाएंगे। इससे पहले ब्लू बैज समाज में एक अहम जगह बनाने वाले को ही दिया जाता था, जिसमे राजनेता, सेलिब्रिटी या फिर पत्रकार आदि शामिल थे।