Published By: Rohit Kumar | Published: Apr 14, 2023, 09:34 AM (IST)
Twitter की कमान एलन मस्क के पास आने के बाद पॉलिसी में कई बदलाव किए जा चुके हैं और अब एक नया ऐलान किया गया है। दरअसल, अब माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने नए सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम की शुरुआत की है। मॉनिटाइजेशन के पुराने प्रोग्राम का नाम Super Follows था और उसकी शुरुआत साल 2021 में की गई थी। जो लोग ट्विटर के नए मॉनिटाइज प्रोग्राम का हिस्सा बनेंगे, उन यूजर्स को एक्सक्लूसिव बैज और कंटेंट एक्सेस करने को मिलेगा। और पढें: X (Twitter) पर Passkeys सपोर्ट लाइव, लॉग-इन करना हुआ पहले से ज्यादा सिक्योर
XDA-developers की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुपर फॉलो की डिटेल्स और लेटेस्ट मॉनिटाइज प्रोग्राम पर गौर करें तो लेटेस्ट प्रोग्राम ज्यादा आसान है। ट्विटर के monetization tab में इस फीचर्स की जानकारी को देखा जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विटर के हेल्प सेंटर में मौजूद सब्सक्रिप्शन सपोर्ट पेज में अभी पुराने मॉनिटाइजेशन की जानकारी मौजूद है। पुरानी सुपर फॉलो प्रोग्राम में कुछ विसंगतियां मौजूद थीं। इसके लिए ट्विटर यूजर्स को सब्सक्रिप्शन एक्टिवेट करने के लिए कम से कम 500 फॉलोवर्स, 30 दिनों के अंदर 25 ट्वीट और कम से कम 18 वर्ष की आयु होनी चाहिए। और पढें: Twitter पर पढ़ना चाहते हैं न्यूज?, अगले महीने से देने पड़ सकते हैं रुपये
Twitter की कमान बीते साल दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक एलन मस्क ने संभाल ली थी। इसके बाद बोर्ड ऑफ डायरेक्टर समेत कई लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया गया। इसके बाद करीब 50 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया।
Apply to offer your followers subscriptions of any material, from longform text to hours long video!
Just tap on “Monetization” in settings.
— Elon Musk (@elonmusk) April 13, 2023
इतना ही नहीं, ट्विटर द्वारा ब्लू बैज टिक के लिए एक तय राशि ली जाती है। भारत में यह राशि 650 रुपये मंथली है, जबकि एनुअल प्लान के लिए 6800 रुपये चुकाने होते हैं। इस सब्सक्रिप्शन के साथ ही यूजर्स को कई नए फीचर्स भी मिलते हैं। साथ ही 1080 पिक्सल वाला वीडियो पोस्ट कर सकते हैं। साथ ही यूजर्स को बुकमार्क और ट्वीट एडिट करने की सुविधा मिलेगी।
हाल ही में एलन मस्क ने ऐलान किया था कि मुफ्त में ब्लू बैज का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स का ब्लू टिक 20 अप्रैल से हटा दिया जाएगा। इसमें लॉन्ग ट्वीट का भी ऑप्शन मिलेगा।