
Twitter Video App: ट्विटर (Twitter) अपने प्लेटफॉर्म को औरों से बेहतर बनाने के लिए कई फीचर जोड़ चुका है। साथ ही, कई सुविधाओं को अपग्रेड किया है। अब कंपनी स्मार्ट टीवी यूजर्स के लिए नया वीडियो ऐप लॉन्च करने वाली है, जिसमें वह लंबी वीडियो देख पाएंगे। यह जानकारी ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने साझा की है।
दरअसल, ट्विटर पर एक यूजर ने वीडियो ऐप की लॉन्चिंग को लेकर सवाल पूछा था, तो एलन मस्क ने जवाब में ‘its Coming’ लिखकर ट्वीट किया। हालांकि, उन्होंने वीडियो ऐप की लॉन्च डेट या फिर उसके फीचर से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है।
It’s coming
— Elon Musk (@elonmusk) June 17, 2023
मस्क ने वीडियो ऐप लॉन्च करने के ऐलान से पहले वीडियो क्रिएटर्स के साथ जल्द रेवेन्यू शेयर करने की घोषणा की थी। मस्क ने कहा कि क्रिएटर्स को ट्वीट रिप्लाई में आने वाले विज्ञापन के बदले पैसे दिए जाएंगे। इसके लिए क्रिएटर का अकाउंट वेरिफाइड होना चाहिए। भुगतान के लिए 5 मिलियन डॉलर की राशि तय की गई है।
ट्विटर ने कुछ दिन पहले ट्वीट एडिट करने की टाइमलाइन को बढ़ाया था। अब यूजर प्लेटफॉर्म पर ट्वीट को 30 मिनट की बजाय 1 घंटे के भीतर एडिट कर सकते हैं। यह सुविधा केवल ब्लू टिक लेने वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
Blue subscribers now have up to 1 hour to edit their Tweets.
— Twitter Blue (@TwitterBlue) June 7, 2023
ट्विटर इस वक्त अपने सबसे खास फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसके आने से नकली फोटो और वीडियो को प्लेटफॉर्म पर आसानी से पहचाना जा सकेगा। कंपनी का मानना है कि इससे प्लेटफॉर्म पर मौजूद गलत जानकारी देने वाली इमेज व वीडियो को हटाने में मदद मिलेगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एलन मस्क ने सीईओ की पोस्ट के लिए लिंडा याकारिनो (Linda Yaccarino) को चुना था। लिंडा ने ट्वीट कर लिखा कि मैं मस्क का धन्यवाद करती हूं। मैं आपके विजन से प्रेरित हूं और बिजनेस को नई उपलब्धियों तक पहुंचाने के लिए उत्साहित हूं।
इससे पहले ट्विटर ने अप्रैल में अपना लोगो बदला था। कंपनी ने चिड़िया की जगह डॉगी को लोगो के तौर पर लगाया था। हालांकि, अब ट्विटर ने दोबारा नीली चिड़िया को लोगो के रूप में लगा लिया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language