comscore

Twitter स्मार्ट टीवी यूजर्स के लिए जल्द लॉन्च करेगा वीडियो ऐप, मस्क ने किया कंफर्म

Twitter स्मार्ट टीवी यूजर्स के लिए जल्द नया वीडियो ऐप लॉन्च करने वाला है। इसके एप्लिकेशन के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 18, 2023, 11:15 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Twitter स्मार्ट टीवी यूजर्स के लिए जल्द वीडियो ऐप लॉन्च करने वाला है।
  • यह जानकारी कंपनी के मालिक एलन मस्क ने साझा की है।
  • कंपनी ने कुछ दिन पहले ट्वीट एडिट करने की समय सीमा बढ़ाई थी।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Twitter Video App: ट्विटर (Twitter) अपने प्लेटफॉर्म को औरों से बेहतर बनाने के लिए कई फीचर जोड़ चुका है। साथ ही, कई सुविधाओं को अपग्रेड किया है। अब कंपनी स्मार्ट टीवी यूजर्स के लिए नया वीडियो ऐप लॉन्च करने वाली है, जिसमें वह लंबी वीडियो देख पाएंगे। यह जानकारी ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने साझा की है। news और पढें: X App का बड़ा अपडेट, आया ड्राफ्ट सिंक फीचर, मिलेगा ये कामाल का फायदा

मस्क ने ट्वीट कर किया कंफर्म

दरअसल, ट्विटर पर एक यूजर ने वीडियो ऐप की लॉन्चिंग को लेकर सवाल पूछा था, तो एलन मस्क ने जवाब में ‘its Coming’ लिखकर ट्वीट किया। हालांकि, उन्होंने वीडियो ऐप की लॉन्च डेट या फिर उसके फीचर से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है। news और पढें: Elon Musk का तोहफा- भारत में घटी X सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतें, अब सस्ते में मिलेगा Blue Tick

मस्क ने वीडियो ऐप लॉन्च करने के ऐलान से पहले वीडियो क्रिएटर्स के साथ जल्द रेवेन्यू शेयर करने की घोषणा की थी। मस्क ने कहा कि क्रिएटर्स को ट्वीट रिप्लाई में आने वाले विज्ञापन के बदले पैसे दिए जाएंगे। इसके लिए क्रिएटर का अकाउंट वेरिफाइड होना चाहिए। भुगतान के लिए 5 मिलियन डॉलर की राशि तय की गई है।

बढ़ाई एडिट करने की समय सीमा

ट्विटर ने कुछ दिन पहले ट्वीट एडिट करने की टाइमलाइन को बढ़ाया था। अब यूजर प्लेटफॉर्म पर ट्वीट को 30 मिनट की बजाय 1 घंटे के भीतर एडिट कर सकते हैं। यह सुविधा केवल ब्लू टिक लेने वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

चल रही है इस खास फीचर की टेस्टिंग

ट्विटर इस वक्त अपने सबसे खास फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसके आने से नकली फोटो और वीडियो को प्लेटफॉर्म पर आसानी से पहचाना जा सकेगा। कंपनी का मानना है कि इससे प्लेटफॉर्म पर मौजूद गलत जानकारी देने वाली इमेज व वीडियो को हटाने में मदद मिलेगी।

पिछले महीने ट्विटर को मिली नई CEO

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एलन मस्क ने सीईओ की पोस्ट के लिए लिंडा याकारिनो (Linda Yaccarino) को चुना था। लिंडा ने ट्वीट कर लिखा कि मैं मस्क का धन्यवाद करती हूं। मैं आपके विजन से प्रेरित हूं और बिजनेस को नई उपलब्धियों तक पहुंचाने के लिए उत्साहित हूं।

इससे पहले ट्विटर ने अप्रैल में अपना लोगो बदला था। कंपनी ने चिड़िया की जगह डॉगी को लोगो के तौर पर लगाया था। हालांकि, अब ट्विटर ने दोबारा नीली चिड़िया को लोगो के रूप में लगा लिया है।