comscore

Twitter में जल्द आएगा नया कस्टम टैब, यूजर्स अपने टॉप Tweets को कर सकेंगे पिन

Twitter के प्लेटफॉर्म पर जल्द नया कस्टम टैब जुड़ने वाला है, जिसमें यूजर्स को टॉप ट्वीट पिन करने की सुविधा मिलेगी। इस फीचर की जानकारी एलन मस्क ने दी है।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 17, 2023, 07:41 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Twitter के प्लेटफॉर्म पर कस्टम टैब जल्द जुड़ेगा।
  • यूजर्स अपने टॉप ट्वीट्स को पिन कर सकेंगे।
  • इस फीचर की लॉन्चिंग का संकेत Elon Musk ने दिया है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter ने हाल ही में यूजर्स के लिए बुकमार्क काउंटर फीचर रोलआउट किया है। इस सुविधा की मदद से यूजर देख पाएंगे कि उनका ट्वीट (Tweet) को कितनी बार बुकमार्क किया गया है। अब कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर नए कस्टम टैब को जोड़ने की योजना बना रही है, जिससे यूजर्स अपने टॉप ट्वीट को पिन कर सकेंगे। यह जानकारी कंपनी के नए मालिक एलन मस्क के ट्विटर अकाउंट से मिली है। news और पढें: सिर्फ 89 रुपए में मिलेगा X Premium, जानिए कैसे मिलेगा और क्या-क्या मिलेगा

Elon Musk ने दिया संकेत

दरअसल, jason नाम के ट्विटर यूजर ने एलन मस्क को टैग करते हुए लिखा कि मेरे प्रोफाइल पेज पर एक कस्टम टैब मैं अपने टॉप 25 ट्वीट को पिन कर सकता हूं, तो इसके जवाब में मस्क ने ट्वीट कर ‘कमिंग’ लिखा। इसके बाद से ही कयास लगाएं जा रहे हैं कि कस्टम टैब जल्द रिलीज हो सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक साफ नहीं किया है कि कब तक इस फीचर को स्टेबल यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा। news और पढें: इंटरनेट पड़ा ठप, X और ChatGPT जैसी कई साइट्स हुई डाउन, यूजर्स हुए परेशान

मस्क के इस पोस्ट पर कई ट्वीटर यूजर्स अपने विचार व्यक्त किए। उनमें से एक यूजर ने ट्वीट कर कहा कि एक और अनुरोध, ब्रांड पेज ऑप्शन्स प्लेटफॉर्म पर होने चाहिए। साथ ही, फीचर्ड ट्वीट, फोटो, वीडियो और आउटर लिंक ऐड करने की सुविधा भी मिलनी चाहिए। वहीं, एक अन्य यूजर ने भी कहा कि हां बिल्कुल उन ट्वीट की प्रदर्शनी की तरह, जिन्हें हम सभी को दिखाना चाहते हैं।

ट्विटर से कर सकेंगे कमाई

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर कस्टम टैब के अलावा एक ऐसा फीचर लाने की तैयारी कर रहा है, जिससे यूजर कमाई कर सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर अपने फॉलोअर्स से किसी स्पेसिफिक कंटेंट के लिए पैसे चार्ज कर सकेंगे। फिलहाल, इस फीचर से जुड़ी अधिक जानकारी नहीं मिली है। ऐसे में कहना मुश्किल है कि फीचर को कब तक रोलआउट किया जाएगा।