Edited By: Mona Dixit | Published By: Mona Dixit | Published: Feb 02, 2023, 10:04 AM (IST)
अब Twitter का कोई भी यूजर सस्पेन्ड हुए अकाउंट को दोबार चालू कराने के लिए रिक्वेस्ट कर सकता है। हाल में लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने घोषणा की थी कि कंपनी उनके नियमों को तोड़ने वाले यूजर्स अकाउंट के खिलाफ कम गंभीर कार्रवाई करेगा, उन्हें विवाद वाले ट्वीट्स को हटाने आदि के लिए कहा जाएगा। Elon Musk की कंपनी ट्विटर द्वारा लिया गया यह अहम फैसला इसी घोषणा का हिस्सा है। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं। और पढें: Elon Musk इन यूजर्स के लिए लाया खास फीचर, अब X पर लिख पाएंगे लंबे आर्टिकल
Twitter Safety ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके सस्पेन्ड या यूं कहें कि बैन हुए अकाउंट के लिए पब्लिक रिक्वेस्ट ओपन करने की घोषणा की है। ट्वीट में लिखा गया है कि आज से यानी 1 फरवरी, 2023, कोई भी यूजर रिक्वेस्ट कर सकता है कि कंपनी अपने नए मानदंडों के तहत बहाली के लिए सस्पेन्ड अकाउंट का रिव्यू करे। और पढें: Elon Musk की बड़ी तैयारी, X (Twitter) यूज करने के लिए देने होंगे पैसे!
ट्वीट में एक लिंक भी दिया गया है, जिस पर क्लिक करके यूजर अपनी अपील सबमिट कर सकता है। बैन अकाउंट को दोबार चालू कराने के लिए आप यहां क्लिक करके भी अपील कर सकते हैं। और पढें: X (Twitter) लाया नया फीचर, अब सरकारी आईडी से करा पाएंगे अकाउंट वेरिफिकेशन
Starting today, anyone can request that we review a suspended account for reinstatement under our new criteria. You can submit an appeal here: https://t.co/av9ppXW9of https://t.co/rgvflHgy15
— Twitter Safety (@TwitterSafety) February 1, 2023
Elon Musk ने ट्विटर खरीदने के कुछ समय बाद ही कई अकाउंट्स से बैन हटा दिया था। इनमें डोनाल्ड ट्रम्प, कॉमेडियन कैथी ग्रिफिन और कई श्वेत राष्ट्रवादी और दूर-दराज के सदस्य शामिल हैं। डोनाल्ड ट्रम्प की बहाली के लिए मस्क ने पोल क्रिएट करके यूजर्स से उनकी राय मांगी थी और पोल के रिजल्ट के आधार पर अकाउंट को फिर से चालू किया गया है।
हालांकि, अब कोई भी यूजर्स किसी भी बैन हुए अकाउंट की बहाली के लिए रिक्वेस्ट कर सकता है।
इस हफ्ते की शुरुआत में Twitter ने संकेत दिया कि नियम तोड़ने वाले अकाउंट के खिलाफ कम गंभीर कार्रवाई करने के लिए कंपनी अपनी नीति के हिस्से के रूप में एक नई अपील प्रोसेस ला रही है।
कंपनी ने कहा था कि कम गंभीर कार्रवाई करते हुए नीति-उल्लंघन करने वाले ट्वीट्स की पहुंच को सीमित करना या अकाउंट का यूज जारी रखने से पहले ट्वीट्स को हटाने के लिए कहा जाएगा।