comscore

Twitter पर अब कर सकेंगे Facebook की तरह लंबी पोस्ट, बढ़ी कैरेक्टर लिमिट

Twitter Blue यूजर्स के लिए कंपनी ने कैरेक्टर लिमिट को एक बार फिर से बढ़ा दिया है। इसके अलावा लंबी ट्वीट करते समय बोल्ड और इटेलिक जैसे टेक्स्ट फॉर्मेटिंग टूल्स भी जोड़े हैं।

Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Jun 27, 2023, 06:07 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Twitter यूजर की लंबी समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई है।
  • अब यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर 25000 कैरेक्टर्स तक की ट्वीट कर सकेंगे।
  • इसके अलावा ट्विटर में कई फॉर्मेंटिंग फीचर्स भी जोड़े गए हैं।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Twitter यूजर्स अब Facebook की तरह लंबी पोस्ट कर सकेंगे। कंपनी ने ट्वीट के कैरेक्टर्स की लिमिट को बढ़ाकर 25,000 कर दी है। अब यूजर एक ट्वीट में 25,000 कैरेक्टर्स तक की ट्वीट कर सकेंगे। पहले केवल 10,000 कैरेक्टर्स तक की ट्वीट कर सकते थे। हालांकि, ट्विटर का यह फीचर केवल पेड यानी Twitter Blue सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। इसके पहले ट्विटर ने पेड यूजर्स को 60 मिनट लंबा 1080p वीडियो पोस्ट करने की भी सहूलियत दी थी, जिसकी लिमिट बढ़ाकर पिछले महीने 2 घंटे तक की कर दी गई है। news और पढें: X App का बड़ा अपडेट, आया ड्राफ्ट सिंक फीचर, मिलेगा ये कामाल का फायदा

Elon Musk ने पिछले साल अक्टूबर में ट्विटर खरीदा था, जिसके बाद से इस माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। Twitter के एक एग्जीक्यूटिव प्राची पोद्दार ने अपने ट्वीट में यह जानकारी शेयर की है। अपने ट्वीट में प्राची ने लिखा है, हमने NoteTweet यानी लंबे फॉर्म वाले ट्वीट की कैरेक्टर लिमिट को 10,000 से 25,000 कर दी है। यूजर्स अब लंबे ट्वीट कर सकते हैं। news और पढें: Elon Musk का तोहफा- भारत में घटी X सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतें, अब सस्ते में मिलेगा Blue Tick

पहले भी बढ़ी कैरेक्टर लिमिट

बता दें इस साल फरवरी में ट्विटर ने नोट ट्वीट के कैरेक्टर्स की लिमिट को 4,000 से बढ़ाकर 10,000 किया था, जिसे अब 25,000 कर दिया गया है। इसके अलावा कंपनी लंबे ट्वीट में टेक्स्ट फॉर्मेटिंग फीचर जैसे कि बोल्ड और इटेलिक को भी जोड़ा है। यूजर्स अपने ट्वीट में किसी सैंटेंस को बोल्ड या इटेलिक में फॉर्मेट कर सकेंगे।

Twitter यूजर्स पहले केवल 140 कैरेक्टर्स में ट्वीट कर पाते थे, जिसे बाद में बढ़ाकर 280 कर दिया गया था। यूजर्स द्वारा लगातार कैरेक्टर्स लिमिय बढ़ाने के लिए फीडबैक देने पर इसे अब 25,000 तक कर दिया गया है। नई कैरेक्टर्स लिमिट होने से यूजर्स अब इस प्लेटफॉर्म पर फेसबुक की तरह लंबे-लंबे पोस्ट डाल सकेंगे। साथ ही, यूजर्स यहां अपने लंबे वीडियो भी पोस्ट कर पाएंगे। ट्विटर के राइवल माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म्स की बात करें तो Mastodon में 500 कैरेक्टर्स और Bluesky में 300 कैरेक्टर्स लंबी पोस्ट ही कर सकते हैं।