15 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Twitter अब ध्यान रखेगा आपकी पसंदीदा टाइमलाइन, आ गया नया फीचर

Twitter वेब यूजर्स के लिए एक नई सुविधा लेकर आया है। अब वह यूजर्स की पसंदीदा टाइमलाइन याद रखेगा और उसे ही डिफॉल्ट के रूप में ओपन करेगा।

Published By: Mona Dixit

Published: Jan 25, 2023, 12:01 PM IST

twitter
Twitter removes option to send direct message on Android, iOS

Story Highlights

  • Twitter यूजर्स को अब दो टैब के बीच स्विच नहीं करना होगा।
  • नई सुविधा को अभी केवल वेब वर्जन के लिए लाया गया है।
  • यह आगे वाले समय में iOS और एंड्रॉयड के लिए आएगा।

Twitter ने अनाउंस कर दिया है कि वह अब अपने वेब वर्जन के लिए ध्यान रखेगा कि यूजर किस टाइमलाइन का यूज कर रहे थे। जब वे वापस ट्विटर ओपन करेंगे तो वही टाइमलाइन डिफॉल्ट होगी। फिलहाल, इस सुविधा को केवल वेब वर्जन के लिए लाया गया है। इसे आगे आने वाले समय में iOS और Android यूजर्स के लिए भी लाया जाएगा।

Twitter होम फीड पर मिलते हैं अब दो टैब

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल में लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने अपने होम फीड को दो टैब For You और Following में बांट दिया था। पहला टैब उस कंटेंट को रेकमेन्ड कर रहा है, जिसमें आपकी रुचि हो सकती है। उसमें वह इस बात का ध्यान नहीं रखेगा कि वह ट्वीट कितना पुराना है या कब किया गया है।

वहीं, दूसरा टैब फॉलोइंग, ट्विटर की क्लासिक रिवर्स क्रोनोलॉजिकल टाइमलाइन थी, जिसमें यूजर द्वारा फॉलो किए जाने वाले अकाउंट के पोस्ट होते हैं और हमेशा आपको सबसे पहले लेटेस्ट न्यूज दिखाते हैं।

आसान पहुंच के लिए टैब के बीच स्वाइप किया जा सकता है। हालांकि, फीड के टॉप पर जिए गए स्पार्कल आइकन को टैप करने से अब यूजर को For You को उनके प्राइमरी व्यू के रूप में सेट करने का ऑप्श नहीं मिलता है। इसका मतलब है कि एल्गोरिथ्म अब डिफॉल्ट था और कोई नहीं था इससे बचना।

मस्क ने की थी नई सुविधा की घोषणा

प्रतिक्रिया के बाद CEO Elon Musk ने घोषणा की कि कंपनी एक ऐसी सुविधा पर काम करेगी, जो यह याद रखेगी कि यूजर ने पिछली बार किस टैब का यूज किया था। अब इस सुविधा को आज यानी 25 जनवरी को ट्विटर टीम ने ऑफिशियल पेश कर दिया है।

अब Twitter का वेब वर्जन यह याद रखता है कि यूजर ने पिछली बार कौन सा टैब सिलेक्ट किया था और जब वह वापस ट्विटर का होम फीड लोड करते हैं तो ऑटोमैटिक वह टैब डिफॉल्ट हो जाता है।

TRENDING NOW

ट्विटर का कहना है कि यह फीचर आने वाले दिनों में एंड्रॉइड और iOS ऐप के लिए आएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language