
Twitter ने अपने CoTweets फीचर को बंद कर दिया है। जहां एक तरफ कंपनी लगातार नए-नए फीचर्स ला रही है। वहीं, दूसरी तरफ लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग साइट का अपने पुराने कोलैबोरेटिव पोस्टिंग फीचर CoTweets को बंद करना यूजर्स के लिए चौकाने वाली बात है। यह Elon Musk द्नारा कंपनी टेकओवर करने से पहले ट्विटर के लिए आए सबसे बड़े अपडेट में से एक था। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।
Twitter के हेल्प सेंटर पर एक पोस्ट के जरिए CoTweets फीचर को बंद करने की घोषणा की गई है। जानकारी के लिए बता दें कि इस फीचर की मदद से दो अकाउंट एक साथ एक ट्वीट को लिख सकते थे, जो दोनों यूजर्स की प्रोफाइल पर एक साथ दिखाई देते थे।
पहले कंपनी ने काफी समय तक इसकी टेस्टिंग की थी। उसके बाद Twitter ने इस नए फीचर को अमेरिका, कोरिया और कनाडा में चुनिंदा यूजर्स के लिए रोल आउट किया था। कुछ ही यूजर्स इसका यूज कर पा रहे थे। जबकि, CoTweets को कुछ ही लोगों के लिए रोलआउट किया गया था। उसके बाद भी लोगों को लगा कि यह नया फीचर नई घोषणा करने वाले ब्रांडों के लिए अच्छा होगा।
अब यह सुविधा मिलने वाले यूजर्स नए CoTweets पोस्ट नहीं कर पाएंगे। रीट्वीट पर वापस लौटने से पहले मौजूदा पोस्ट एक और महीने के लिए दिखाई देंगी।
इंस्टाग्राम जैसे अन्य प्लेटफॉर्म में इस तरह के फीचर्स देखने को मिलते हैं, जो कई अकाउंट को एक साथ पोस्ट करने की सुविधा देते हैं।
ट्विटर की अनाउंसमेंट में कहा गया है कि अभी भी इस सुविधा को आगे बढ़ाने के लिए कई तरीके खोजे जा रहे हैं, लेकिन अभी उन्हें पेश नहीं किया गया।
चुनिंदा लोगों के लिए फीचर आने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि कंपनी इसे आगे आने वाले समय में सभी यूजर्स के लिए पेश करेगी। उससे पहले ही इसे बंद कर दिया गया। हालांकि, हो सकता है कि कंपनी CoTweets को और भी बेहतर बनाकर एक बार फिर कुछ समय के बाद सभी के लिए रोल आउट करे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language