22 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Elon Musk का बड़ा ऐलान, 15 अप्रैल से केवल ब्लू टिक यूजर्स ही यूज कर पाएंगे Twitter का यह फीचर

Twitter ने एक और बड़ी घोषणा कर ही है। अब अगले महीने से कवेल ब्लू टिक वाले अकाउंट ही पोल के लिए वोट कर पाएंगे।

Published By: Mona Dixit

Published: Mar 28, 2023, 09:50 AM IST

Twitter
Image: Freepik

Story Highlights

  • Twitter पर पोल को वोट करने के लिए अब यूजर्स को ब्लू सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
  • 15 अप्रैल से नॉन-ब्लू सब्सक्राइबर एक और फीचर का यूज नहीं कर पाएंगे।
  • Elon Musk ने ट्वीट करके इसकी घोषणा की है।

Elon Musk ने Twitter यूजर्स के लिए एक और बड़ी घोषणा कर दी है। अगले महीने से केवल वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट ही Polls के लिए वोट कर पाएंगे। इसका मतलब है कि Twitter Blue सब्सक्राइबर यानी जिनके अकाउंट के पास ब्लू टिक होगा, ट्विटर पर किए जाने पोल के लिए केवल वही वोट कर पाएंगे। नॉन-ब्लू सब्सक्राइबर के पास यह सुविधा नहीं होगी। लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन न लेने वाले लोगों से धीरे-धीरे सभी सुविधा लेता जा रहा है। आइये, डिटेल में जानते हैं।

Twitter के नॉन-ब्लू सब्सक्राइबर इस तरीख से नहीं कर पाएंगे वोट

Twitter के CEO Elon Musk ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके घोषणा की है कि केवल वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट ही प्लेटफॉर्म के ‘फॉर यू’ रेकमेन्डेशन पर दिखाई देंगे। साथ ही, उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी लिखा है कि 15 अप्रैल से ही पोल के लिए वोट करने के लिए अकाउंट वेरिफाइड होना चाहिए।

मस्क ने कहा है कि एडवांस AI रोबोट स्वार्म्स को संभालने का एकमात्र यथार्थवादी तरीका है। नहीं तो यह एक निराशाजनक हारने वाली लड़ाई है।

हालांकि, इस ट्वीट के बाद उन्होंने कमेंट में कहा कि यदि वे सर्विस की शर्तों का पालन करते हैं और मानव का प्रतिरूपण नहीं करते हैं, तो सत्यापित बॉट अकाउंट का होना ठीक है

अप्रैल से हटा  दिए जाएंगे इन अकाउंट के ब्लू टिक

मस्क ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि पहले वाले Twitter वेरिफाइड अकाउंट से एक अप्रैल अप्रैल से ब्लू टिक हटाना शुरू कर दिया जाएगा। इसका मतलब है कि अब केवल उन यूजर्स के अकाउंट के पास वेरिफाइड या ब्लू टिक होगा, जो $8 प्रति माह देकर Twitter Blue के लिए साइन अप करेंगे। अब यह नई घोषणा के साथ ब्लू टिक न लेने वाले ट्विटर के एक और फीचर का यूज नहीं कर पाएंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language