Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 25, 2023, 01:55 PM (IST)
Twitter एक नए फीचर्स काम कर रहा है, जिसके बाद यूजर्स को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर्स देखने को मिलेगा। इस फीचर के बाद यूजर्स ट्रोलिंग के दौरान अपना ब्लू बैज हाइड कर सकते हैं। इसकी जानकारी एक टिप्स्टर द्वारा शेयर की गई है। हालांकि इसको लेकर अभी तक कंपनी ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है। ट्विटर का ब्लू बैज अकाउंट को वेरिफाइड करता है। मिसाल के तौर पर अमिताभ बच्चन के नाम से कई अकाउंट मौजूद हैं, लेकिन ब्लू बैज से असली अकाउंट को पहचान सकते हैं।
माइक्रब्लॉगिंग साइट Twitter के ब्लू टिक को छिपाने वाले फीचर की जानकारी इंजीनियर Alessandro Paluzzi ने Tweet करके दी है। उन्होंने ट्वीट में कहा है कि अगर कोई यूजर्स अपना ब्लू टिक दिखाना नहीं चाहते हैं तो वे उसे हाइ़ड कर सकेंगे। यह फीचर्स ट्विटर यूजर्स को ट्रोलिंग के शर्मिंदगी भरे पलों से बचाने के लिए पेश किया जा सकता है। हालांकि अभी तक कंपनी ने इस फीचर को कंफर्म नहीं किया है। हालांकि कई यूजर्स ने मजाकियां अंदाज में कमेंट किया है कि पहले ब्लू टिक के लिए पैसे दें और फिर उसे हाइड कर लें।
माइक्रब्लॉगिंग साइट Twitter ने हाल ही में ऐलान किया है कि 1 अप्रैल से नॉन ब्लू प्लान के ब्लू बैज का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनका वेरिफाइड बेंचमार्क हटा दिया जाएगा। 1 अप्रैल के बाद से ही सिर्फ उन्हीं अकाउंट पर ब्लू टिक मिलेगा, जो ब्लू सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं।
Twitter Blue सब्सक्रिप्शन को ग्लोबली पेश किया जा चुका है। इस सब्सक्रिप्शन की शुरुआत बीते साल की कई थी और यह सर्विस भारत में भी शुरू हो चुकी है। भारत में मंथली प्लान की कीमत 650 रुपये है, जबकि एनुअल प्लान की कीमत 6800 रुपये है।
एलन मस्क ने ट्विटर की कमान बीते साल संभाली थी, उसके बाद से ही इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर कई बदलाव किए गए हैं। हाल ही मुफ्त में मिलने वाले अकाउंट से एसएमएस आधारित टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) फीचर को भी हटाया जा चुका है। टू स्टेप वेरिफिकेशन की मदद से यूजर्स अपने अकाउंट को बेहतर सिक्योरिटी दे सकता है।