20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

भारत में Twitter ने बैन किए 25 लाख से भी ज्यादा अकाउंट, जानें वजह

Twitter ने अपनी मंथली रिपोर्ट जारी कर दी है। इसमें उसने बताया है कि मार्च से अप्रैल के बीच कितने भारतीय अकाउंट पर बैन लगा है।

Published By: Mona Dixit

Published: Jun 02, 2023, 10:20 AM IST

twitter (3)

Story Highlights

  • Twitter ने 25 लाख से ज्यादा अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया है।
  • ट्विटर को 150 से भी ज्यादा शिकायतें मिलीं थी।
  • WhatsApp ने भी बैन किए लाखों भारतीय अकाउंट।

Twitter ने भारत में 25 लाख से ज्यादा अकाउंट पर बैन लगा दिया है। लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ने हाल में अपनी मंथली रिपोर्ट जारी की है। इसमें कंपनी ने बताया है कि ट्विटर ने मार्च से अप्रैल के बीच बाल यौन शोषण और नॉन कंसेंशुअल न्यूडिटी को बढ़ावा देने के लिए इन अकाउंट को बंद कर दिया है। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Twitter ने भारत में बैन किए लाखों अकाउंट

ट्विटर ने 32 मार्च से 25 अप्रैल के बीच कुल 25,51,623 अकाउंट बैन किए हैं। साथ ही, माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने कहा कि उसने देश में ट्विटर पर आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले 2,249 अकाउंट भी बैन किए हैं। इसका मतलब है कि मार्च से अप्रैल के बीच में ट्विटर ने कुल मिलाकर भारत में 25,53,881 अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया है।

कंपनी को मिली इतनी शिकायतें

इस मंथली रिपोर्ट में कंपनी ने बताया कि उसे भारत में यूजर्स से मार्च से अप्रैल के बीच शिकायत निवारण तंत्र के जरिए कुल 158 शिकायतें मिली थी।

Twitter के अनुसार, भारत के यूजर्स से आईं अधिकांश शिकायतें दुर्व्यवहार/उत्पीड़न के लिए थीं। इसके लिए कुल 83 शिकायतें आई थीं। वहीं, संवेदनशील वयस्क कंटेंट के लिए 41, हेटफुल कंटेंट के लिए 19 और मानहानि के लिए कुल 12 शिकायतें मिली थीं।

कंपनी ने कहा कि स्थिति की बारीकियों की समीक्षा करने के बाद उसने इनमें से तीन अकाउंट के बैन को कैंसिल कर दिया है। शेष रिपोर्ट किए गए अकाउंट को बैन कर दिया गया है। ट्विटर ने यह भी कहा है कि उसने चार शिकायतों पर कार्रवाई की, जो अकाउंट निलंबन की अपील कर रहे थे।

एक अलग रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर ने भारत सहित ग्लोबल लेवल पर कंटेंट को प्रतिबंधित या ब्लॉक करने के 83% सरकारी अनुरोधों को मंजूरी दी। एक स्पेनिश प्रकाशन एल पैस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अक्टूबर, 2022 में मस्क के अधिग्रहण के बाद से, माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को सरकारों से 971 अनुरोध प्राप्त हुए हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नए आईटी नियम 2021 के तहत 50 लाख से ज्यादा यूजर्स वाले बड़े डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मासिक कंप्लायंस रिपोर्ट देनी होती है और इस रिपोर्ट में सारी डिटेल देते हैं।

TRENDING NOW

व्हाट्सऐप ने भी बैन किए अकाउंट

Twitter ही नहीं, Meta ने भी व्हाट्सऐप के कई अकाउंट्स पर बैन लगाया है। कंपनी ने मंथली रिपोर्ट जारी कर बताया कि 1 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच 74,52,500 अकाउंट को बैन किया गया और इनमें से 2,469,700 अकाउंट ऐसे थे, जिन्हें यूजर की शिकायत मिलने से पहले ही प्लेटफॉर्म से हटाया दिया गया। रिपोर्ट में बताया गया कि कंपनी को 4,377 शिकायत मिली थी, जिनमें से 234 पर कार्रवाई की गई।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language