Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Apr 29, 2025, 04:22 PM (IST)
Truecaller ने Scamfeed नाम का एक नया फीचर पेश किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स लेटेस्ट स्कैम और डेवलपत हो रहे स्कैम की स्ट्रेटजी के बारे में रिपोर्ट कर पाएंगे। साथ ही साथ चर्चा और सूचित भी कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने 29 अप्रैल, 2025 को एक प्रेस रिलीज में बताया था कि यूजर्स पावर्ड फीड एक वारनिंग सिस्टम के रूप में कार्य करेगी, जिससे दूसरों को इसी तरह के घोटालों को पहचानने और उनसे बचने में मदद मिलेगी। आइये, डिटेल में इस फीचर के बारे में जानते हैं। और पढें: भारत में Tinder ने लॉन्च किया नया फीचर, यूजर्स को होगा सबसे ज्यादा फायदा
Scamfeed अब भारत में लाइव है और आने वाले महीनों में इसे ग्लोबल लेवल पर रोल आउट कर दिया जाएगा। यह फीचर Truecaller एप के अंदर मिल रहा है। Truecaller के अनुसार, यूजर्स चाहें तो स्कैमफीड पर बिना अपनी पहचान बताए भी पोस्ट कर सकते हैं। वे अपने पोस्ट में इमेज, स्क्रीनशॉट और वीडियो भी लगा सकते हैं। इसके अलावा, यूजर्स स्कैमफीड से पोस्ट पर कमेंट भी कर सकते हैं, सवाल पूछ सकते हैं और व्हाट्सऐप जैसे अन्य प्लेटफॉर्म पर शेयर भी कर सकते हैं। और पढें: Flipkart सेल में फिर हुआ धोखा, iPhone 16 किया था ऑर्डर, बॉक्स में निकला... शख्स के उड़े होश
ट्रूकॉलर के नई पहल के प्रोडक्ट डायरेक्टर टोनमॉय गोस्वामी ने कहा है कि कम्युनिटी की पावर घोटालों से लड़ने में जरूरी है। स्कैमफीड भारत में उनके यूजर्स के ज्ञान और अनुभवों का यूज करके सभी के लिए एक सुरक्षित स्थान बनाता है। एक-दूसरे से सीखकर, लोग धोखेबाजों से एक कदम आगे रह सकते हैं। और पढें: Flipkart सेल से iPhone 16 खरीदना पड़ा भारी, बॉक्स खोलते ही लगा जोर का झटका, आप भी रहें सतर्क
इसका उद्देश्य Truecaller को एक रियल-टाइम स्कैम अलर्ट टूल में बदलना है। कंपनी के अनुसार, यूजर्स यह देखने के लिए स्कैमफीड को जल्दी से यूज कर सकते हैं कि क्या किसी फोन नंबर को दूसरों द्वारा रिपोर्ट किया गया है। इस फीचर से यूजर्स को विभिन्न स्कैम के बारे में पता चलेगा, जिससे के वे ऐसे स्कैम से बचकर रह सकें।