Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Feb 05, 2025, 11:26 AM (IST)
Threads में एक नया फीचर आया है। अब यूजर्स कस्टम पब्लिक फीड शेयर कर सकते हैं। यह फीचर ब्लूस्काई को कड़ी टक्कर देगा। Meta ने थ्रेड्स पर कस्टम फीड को एक खास फीचर के तौर पर लॉन्च किया है। बता दें यह फीचर ब्लूस्काई पर पहले से ही उपलब्ध है। मेटा ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए इस नए फीचर की घोषणा की। साथ ही, Instagram के प्रमुख Adam Mosseri ने भी अपने पोस्ट में इस फीचर को अनाउंस किया है। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: दीपिका पादुकोण की आवाज में Meta AI करेगा बात, अब स्मार्ट ग्लासेस से ही होगा UPI पेमेंट
Threads का यह नया फीचर यूजर्स को आपके कस्टम फीड को उनके होमपेज पर पिन करने का ऑप्शन देगा। इससे उन्हें अपने लिए उपयोगी प्रोफाइल और कन्वर्जेशन सर्च करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, यह फीचर आपको नए फीड टैब के तहत पब्लिक फीड का पता लगाने की भी सुविधा देगा। और पढें: Facebook पर दोबारा लौटा LinkedIn वाला फीचर, घर बैठे मिलेगी नौकरी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने सबसे पहले नवंबर, 2024 में यह सुविधा शुरू की थी, जो यूजर्स को उनके पसंदीदा विषय और जानकारी को ट्रैक करने के लिए ऑथराइज्ड करती है। अब यूजर्स आपके कस्टम फीड को अपनी प्रोफाइल पर पिन कर सकते हैं। यह फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कस्टम फीड को शेयर करने के लिए यूजर को सबसे पहले अपने प्रोफाइल को पब्लिक करना होगा। इसके लिए अपनी फीड पर टैप करके होल्ड करें। ध्यान रखें कि वह फीड आपके Threads App पर टॉप में होनी चाहिए। अब आपको Edit Feeds ऑप्शन पर टैप करना है। अब Public Toggle को ऑन कर दें।
अपनी पब्लिक कस्टम फीड शेयर करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स