comscore

Threads में आया BlueSky वाला फीचर, शेयर कर पाएंगे Custom Public Feed

Threads अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर रोल आउट कर रहा है। यह फीचर पहले से ही BlueSky में उपलब्ध है। इसका यूज करना बहुत आसान है। आइये, डिटेल में जानते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Feb 05, 2025, 11:26 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Threads में एक नया फीचर आया है। अब यूजर्स कस्टम पब्लिक फीड शेयर कर सकते हैं। यह फीचर ब्लूस्काई को कड़ी टक्कर देगा। Meta ने थ्रेड्स पर कस्टम फीड को एक खास फीचर के तौर पर लॉन्च किया है। बता दें यह फीचर ब्लूस्काई पर पहले से ही उपलब्ध है। मेटा ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए इस नए फीचर की घोषणा की। साथ ही, Instagram के प्रमुख Adam Mosseri ने भी अपने पोस्ट में इस फीचर को अनाउंस किया है। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Makar Sankranti 2026: AI से बने WhatsApp Stickers भेजकर दें मकर संक्रांति की शुभकामनाएं, जानें कैसे

Threads Custom Feed sharing feature

Threads का यह नया फीचर यूजर्स को आपके कस्टम फीड को उनके होमपेज पर पिन करने का ऑप्शन देगा। इससे उन्हें अपने लिए उपयोगी प्रोफाइल और कन्वर्जेशन सर्च करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, यह फीचर आपको नए फीड टैब के तहत पब्लिक फीड का पता लगाने की भी सुविधा देगा। news और पढें: Year Ender 2025: ये साल AI के मामले में रहा खास, इन 5 चीजों की हुई ज्यादा चर्चा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने सबसे पहले नवंबर, 2024 में यह सुविधा शुरू की थी, जो यूजर्स को उनके पसंदीदा विषय और जानकारी को ट्रैक करने के लिए ऑथराइज्ड करती है। अब यूजर्स आपके कस्टम फीड को अपनी प्रोफाइल पर पिन कर सकते हैं। यह फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। news और पढें: Instagram ने TV के लिए लॉन्च किया Reels-first App, अब मोबाइल भूल जाइए, बड़े स्क्रीन पर लें वीडियो मजा

कैसे करें फीचर का यूज?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कस्टम फीड को शेयर करने के लिए यूजर को सबसे पहले अपने प्रोफाइल को पब्लिक करना होगा। इसके लिए अपनी फीड पर टैप करके होल्ड करें। ध्यान रखें कि वह फीड आपके Threads App पर टॉप में होनी चाहिए। अब आपको Edit Feeds ऑप्शन पर टैप करना है। अब Public Toggle को ऑन कर दें।

अपनी पब्लिक कस्टम फीड शेयर करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

  • थ्रेड्स ऐप पर टॉप पर क्रिएट किए गए फीड पर टैप करके होल्ड करें।
  • फिर Edit Feeds पर क्लिक करें। अब आपको Videw Feed पर क्लिक करना है।
  • अब अपने कस्टम फीड के प्रीव्यू को पोस्ट करने के लिए Quote आइकन पर क्लिक करें।
  • फिर Share Feed बटन पर क्लिक करके आप अपने कस्टम फीड को लिंक की तरह शेयर कर सकते हैं।