
Threads feature: Meta के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Threads पर जल्द ही X (Twitter) का पॉपुलर ‘Trending Topics’ फीचर पेश किया जाने वाला है। यह जानकारी लेटेस्ट रिपोर्ट में सामने आई है। बता दें, मेटा ने जुलाई महीने में अपना खुद का माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Threads ऐप लॉन्च किया था। यह एक टेक्स्ट आधारित ऐप है, जिसे Instagram द्वारा लॉन्च किया गया है। पहले कहा जा रहा था कि यह ऐप मौजूदा X (Twitter) प्लेटफॉर्म को टक्कर देने के लिए पेश किया गया है। हालांकि, इस ऐप पर कई ऐसे फीचर्स मौजूद नहीं है, जिसकी सुविधा यूजर्स को एक्स यानी ट्विटर पर मिलती है। यूजर्स की डिमांड को देखते हुए अब धीरे-धीरे करके इसमें नए-नए फीचर्स जोड़े जा रहे हैं। थ्रेड्स ऐप में वही फीचर्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं, तो एक्स/ट्विटर पर मिलते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि Instagram के हेड Adam Mosseri ने अपने एक इंटरव्यू में साफ किया कि थ्रेड्स ऐप एक्स का अल्टरनेटिव नहीं है।
Threads पर जल्द ही X (Twitter) वाला पॉपुलर ‘Trending Topics’ फीचर पेश किया जाने वाला है। बता दें, इस फीचर में एक्स पर ट्रेंड कर रहे टॉपिक्स देखे जा सकते हैं। एक्स की तरह ही अब थ्रेड्स ऐप पर यह नया ट्रेंडिंग टॉपिक फीचर स्पॉट किया गया है। 9to5mac की लेटेस्ट रिपोर्ट में एक पोस्ट शेयर किया गया है। इस पोस्ट में एक थ्रेड्स ऐप का एक स्क्रीनशॉट मौजूद है, जिसमें ट्रेंडिंग टॉपिक सेक्शन की झलक देखने को मिली है।
बता दें, फिलहाल Meta ने ऑफिशियली कंफर्म नहीं किया है कि वह थ्रेड्स ऐप में नए ट्रेडिंग टॉपिक सेक्शन ला रहे हैं या नहीं। इसी बीच मेटा के एक कर्मचारी ने गलती से एक स्क्रीनशॉट ऑनलाइन पोस्ट किया है, जिसमें इस नए सेक्शन की झलक देखने को मिली है। हालांकि, अब यह पोस्ट डिलीट कर दिया गया है। पोस्ट डिलीट होने से पहले इसपर डेवलपर Willian Max की नजर पड़ी, जिन्होंने कर्मचारी का नाम हाइड करके पोस्ट को रिपोस्ट किया।
स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि थ्रेड्स ऐप का ट्रेडिंग टॉपिक सेक्शन काफी हद तक X (Twitetr) के ट्रेंडिंग टॉपिक फीचर जैसा ही है। इनमें सबसे ज्यादा ट्रेडिंग टॉपिक को नंबर वन पर जगह दी गई है। इसमें टॉपिक्स 1 से 5 तक लिस्ट है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language