Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 11, 2025, 05:58 PM (IST)
WhatsApp पर अगर आप स्टेटस लगाने के शौकीन हैं, तो नया फीचर आपको काफी पसंद आने वाला है। व्हाट्सऐप पर अब आप अपने स्टेटस में Spotify का गाना शेयर कर सकते हैं। इस फीचर की मदद से आप अपना फेवरेट गाना अपने दोस्तों व परिवारवालों को व्हाट्सऐप स्टेटस के जरिए सुना सकेंगे। सिर्फ गाने ही नहीं बल्कि स्टेटस में आप पूरा Spotify एल्बम और पॉटकास्ट को शेयर कर सकते हैं। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: WhatsApp पर आने वाला है नया यूजरनेम फीचर, अब रख सकेंगे Facebook और Instagram जैसा नाम
Spotify ने अपने यूजर्स को जानकारी दी है कि वह अब अपने फेवरेट गाने को WhatsApp Status पर शेयर कर सकते हैं। दरअसल, WhatsApp और Spotify ने मिलकर यह म्यूजिकल फीचर अपने यूजर्स के लिए पेश किया है। इस फीचर का फायदा फ्री व प्रीमियम दोनों ही यूजर्स को मिलने वाला है। कंपनी ने इस फीचर को फेज मैनर में रोलआउट किया है, ऐसे में सभी तक इस फीचर को आने में थोड़ा समय लग सकते हैं। और पढें: WhatsApp पर अब खोई हुई फोटो या डॉक्यूमेंट ढूंढने के लिए नहीं करनी पडे़गी चैट स्क्रॉल, आया Media Hub फीचर
Spotify ने कंफर्म किया है कि वह स्टेटस में सिर्फ फेवरेट म्यूजिक ही नहीं बल्कि पॉडकास्ट व ऑडियोबुक को भी शेयर कर सकते हैं। Spotify यूजर को सीधे गाने, एल्बम व पॉडकास्ट के पास शेयर का नया ऑप्शन मिलने वाला है, जो कि आपको सीधे व्हाट्सऐप पर रीडायरेक्ट कर देगा। आइए जानते हैं कैसे इस फीचर को करें इस्तेमालष और पढें: WhatsApp में आ रहा सिक्योरिटी फीचर, अलग सेक्शन में दिखेंगे अनजान नंबर से आए मैसेज
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Spotify ऐप ओपन करें।
2. इसके बाद उस गाने को सिलेक्ट करें, जिसे आप अपने WhatsApp Status में शेयर करना चाहते हैं।
3. अब आपको गानें, एल्बम व पॉडकास्ट के नीचे शेयर का ऑप्शन दिखाई देगा।
4. शेयर के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने कई ऑप्शन आ जाएंगे, इनमें से आपको व्हाट्सऐप पर क्लिक करना होगा।
5. इसके बाद आप सीधे व्हाटसऐप पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे और आप गाने को स्टेटस में पोस्ट कर सकेंगे।