comscore

Spotify ने यूजर्स को दिया झटका, महंगा किया प्रीमियम प्लान

YouTube के बाद अब Spotify ने भी अपने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान की दरें बढ़ा दी हैं। अब यूजर्स को ऐड फ्री गाने सुनने के लिए पहले के मुकाबले ज्यादा खर्च करना होगा।

Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Jul 24, 2023, 10:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • YouTube के बाद अब Spotify ने भी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान की दरें बढा दी हैं।
  • Spotify पहले भी 46 देशों में सब्सक्रिप्शन प्लान महंगा कर चुका है।
  • नई बढ़ी हुई दरें अमेरिका और यूके के लिए लागू हुई हैं।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Spotify म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप्स ने भी अपने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान की दरों में इजाफा किया है। पिछले दिनों YouTube Premium और YouTube Music Premium प्लान की दरें भी बढ़ी हैं। ऑनलाइन म्यूजिक स्ट्रीम करने वाले यूजर्स को अब बिना ऐड ब्रेक के गाने सुनने के लिए ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है। Spotify टेक्नोलॉजी ने प्रीमियम प्लान की दरें अमेरिका और यूके में फिलहाल बढ़ाई है। कंपनी जल्द ही अन्य देशों में भी अपने सब्सक्रिप्शन प्लान महंगी कर सकती है। news और पढें: Spotify और Netflix जल्द ला रहे हैं पॉडकास्टिंग का नया तरीका, अब लोग पॉडकास्ट में सीधे ले सकते हैं हिस्सा

नए सब्सक्रिप्शन प्लान की दरें

Spotify यूजर्स को अब हर महीने अमेरिका में 1 डॉलर यानी करीब 80 रुपये ज्यादा खर्च करने पडेंगे। कंपनी का प्रीमियम सिंगल प्लान अब 10.99 डॉलर यानी करीब 900 रुपये से शुरू होता है। वहीं, इसके डुओ प्लान की शुरुआती कीमत 14.99 डॉलर यानी 1,230 रुपये के करीब होगी। वहीं, इसका फैमिली प्लान 16.99 डॉलर यानी लगभग 1,390 रुपये से शुरू होगा। जबकि, स्टूडेंट प्लान की शुरुआती कीमत 5.99 डॉलर यानी करीब 490 रुपये होगी। news और पढें: ChatGPT में अब मिलेगा ‘Mini Apps’ का मजा, Spotify, Canva और बाकी ऐप्स सीधे चैट में करें इस्तेमाल

कंपनी ने इस साल अप्रैल में ही प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान की दरें बढ़ाने के संकेत दिए थे। पिछले साल Spotify ने 46 देशों में अपने प्रीमियम प्लान महंगे किए थे। Spotify के प्रीमियम प्लान बढ़ाने के पीछे की वजह पिछले कुछ महीनों में सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी और कंपनी को हो रहे घाटे को कम करना है। पिछले कुछ दिनों में कई OTT प्लेटफॉर्म्स अपने ऑडियो और वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विसेज के सब्सक्रिप्शन प्लान बढ़ाए हैं। news और पढें: Spotify ने फ्री यूजर्स के लिए बड़ा तोहफा, अब सुनो कोई भी गाना तुरंत!

भारत में कितना है चार्ज?

भारत में Spotify Premium प्लान 7 रुपये प्रतिदन से शुरू होता है। हालांकि, यह एक वन टाइम प्लान है, जिसके जरिए केवल एक मोबाइल डिवाइस ही कनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा प्रीमियम इंडिविजुअल प्लान की कीमत 119 रुपये प्रति महीना है। वहीं, प्रीमियम डुओ प्लान की शुरुआती कीमत 149 रुपये महीने है। वहीं, प्रीमियम फैमिली प्लान की कीमत 179 रुपये प्रति महीना है। भारत में ये सभी प्रीमियम प्लान्स एक महीने के फ्री ट्रायल के तौर पर दिए जा रहे हैं।

YouTube Premium की नई दरें

पिछले दिनों YouTube Premium सब्सक्रिप्शन चार्ज भी बढ़ा दी गई है। प्रीमियम सब्सक्रिप्शन चार्ज बढ़ने से YouTube और YouTube Music पर ऐड फ्री वीडियो देखना और म्यूजिक स्ट्रीम करना महंगा हो जाएगा। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल इसे फिलहाल अमेरिकी यूजर्स के लिए टेस्ट कर रहा है। पहले जहां इंडिविजुअल यूजर्स को YouTube के लिए 11.99 डॉलर (लगभग 983 रुपये) हर महीने देने होते थे। अब उनसे हर महीने 13.99 डॉलर (लगभग 1,147 रुपये) चार्ज किया जाएगा। वहीं, iOS यूजर्स के लिए यह चार्ज बढ़कर 18.99 डॉलर (लगभग 1,557 रुपये) हो जाएगा।