Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 16, 2025, 02:07 PM (IST)
Spotify India price hike
और पढें: Apple Music की तरह अब Spotify पर भी मिलेगा Lossless music, ऐसे करें ऑन ये फीचर
Spotify ने हाल ही में फ्री यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स पेश किए हैं। इससे पहले Spotify केवल प्रीमियम यूजर्स को लॉसलैस ऑडियो और ऑन-डिमांड प्ले की सुविधा देता था, लेकिन अब फ्री यूजर्स भी कुछ हद तक म्यूजिक स्ट्रीमिंग का नया एक्सपीरियंस ले सकते हैं। Spotify ने सोमवार को तीन नए फीचर्स की घोषणा की Pick and Play, Search and Play और Share and Play, इन फीचर्स के जरिए फ्री यूजर्स अब किसी भी गाने को चुनकर तुरंत सुन सकते हैं। और पढें: गाना सुनो और तुरंत दोस्तों को भेजो, Spotify ने लॉन्च किया अनोखा DM फीचर
Pick and Play फीचर के जरिए यूजर्स किसी भी गाने को चुनकर तुरंत सुन सकते हैं। इससे पहले फ्री यूजर्स केवल शफल मोड में गाने सुन सकते थे और हर घंटे में गानों को बदलने की संख्या भी सीमित थी। Search and Play फीचर में यूजर्स किसी भी खास गाने को Spotify की लाइब्रेरी में सर्च करके सीधे सुन सकते हैं। और पढें: Spotify ने बढ़ाए Premium प्लान के रेट, अब म्यूजिक सुनना हुआ महंगा, इतनी देनी होगी कीमत
Spotify का नया Share and Play फीचर यूजर्स को अपने दोस्तों या पसंदीदा आर्टिस्ट द्वारा शेयर किए गए गाने तुरंत सुनने की सुविधा देता है। अक्सर लोग Instagram स्टोरीज में अपने पसंदीदा गाने शेयर करते हैं। अब फ्री यूजर्स केवल स्टोरी में दिए गए Spotify लिंक पर क्लिक करके गाना सुन सकते हैं। इसके अलावा Spotify ने हाल ही में डायरेक्ट मैसेजिंग फीचर भी पेश किया है, जिससे यूजर्स अपने दोस्तों को गाने और प्लेलिस्ट सीधे भेज सकते हैं और Share and Play के जरिए तुरंत सुन सकते हैं।
हालांकि ये नए फीचर्स फ्री यूजर्स के लिए बहुत अच्छे हैं, फिर भी कुछ नियम अभी भी लागू हैं। TechCrunch की रिपोर्ट के मुताबिक, इन नए फीचर्स के साथ हर दिन एक “ऑन-डिमांड टाइम” लिमिट होगी। इस लिमिट खत्म होने के बाद फ्री यूजर फिर से पुराने शफल मोड और सीमित गाने बदलने वाले नियमों के तहत आ जाएंगे। यह लिमिट हर दिन दोबारा शुरू हो जाएगी। Spotify के अनुसार, कुल 696 मिलियन यूजर्स में से सिर्फ 276 मिलियन प्रीमियम हैं, यानी करीब 420 मिलियन यूजर्स फ्री हैं। वहीं प्रीमियम प्लान की कीमत भी कई देशों में बढ़ा दी गई है। भारत में अब Spotify Individual Premium का मासिक शुल्क Rs 139 है, जो पहले Rs 119 था।