25 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Signal New Feature: व्हाट्सऐप से पहले सिग्नल में आया Usernames फीचर, बिना नंबर के कर पाएंगे चैट

Signal ने एक ऐसा फीचर पेश किया है, जिस पर व्हाट्सऐप पिछले काफी समय से काम कर रहा है। इस फीचर की मदद से अब लोग बिना नंंबर शेयर किए ही ऐप पर चैट कर पाएंगे। प्राइवेसी सेटिंग में एक नया ऑप्शन मिलेगा।

Published By: Mona Dixit

Published: Feb 21, 2024, 01:34 PM IST | Updated: Feb 21, 2024, 07:22 PM IST

signal new feature

Story Highlights

  • Signal ने Usernames फीचर की घोषणा कर दी है।
  • अब यूजर्स ऐप पर बिना मोबाइल नंबर शेयर किए ही चैट कर पाएंगे।
  • अभी इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए नहीं रोल आउट किया गया है।

Signal ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है। कंपनी Usernames फीचर लेकर आई है, जो यूजर्स के फोन नंबर को प्राइवेट रखेगा। जी हां, इस फीचर के बाद अब आपका फोन नंबर अन्य यूजर्स को नहीं दिखाई देगा। बता दें कि लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग वेबसाइट व्हाट्सऐप भी इस फीचर को लाने पर पिछले काफी समय से काम कर रहा है। हालांकि, अभी तक इसे स्टेबल वर्जन के लिए रोल आउट नहीं किया गया है। वहीं, Signal ने कल यानी 20 फरवरी, 2024 को Usernames की घोषणा कर दी है। हालांकि, इसे भी अभी सभी लोग यूज नहीं कर पाएंगे। इसे यूज करने का तरीका नीचे से जानते हैं।

Signal Usernames feature

सिग्नल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि कंपनी का मिशन और एकमात्र फोकस प्राइवेट कम्युनिकेशन है। पिछले कई सालों से सिग्नल ने आपके मैसेज को प्राइवेट, आपकी प्रोफाइल जानकारी जैसे आपका नाम और प्रोफोइल फोटो को प्रोइवेट, आपके कॉन्टेक्ट और आपके ग्रुप को प्राइवेट रखा है। अब वे सिग्नल पर आपके फोन नंबर को और अधिक प्राइवेट बनाकर एक कदम आगे ले जा रहे हैं।

अभी तक आपको Signal पर चैट करने के लिए किसी को अपना फोन नंबर देना होता है। अब आप एक यूनिक यूजरनेम क्रिएट कर सकते हैं। इससे आपका फोन नंबर अब डिफॉल्ट रूप से उन सभी लोगों को दिखाई नहीं देगा, जिनसे आप चैट करते हैं। जिन लोगों के फोन के कॉन्टेक्ट में आपका नंबर सेव है, केवल वे ही आपका फोन नंबर देख पाएंगे। किसी नए व्यक्ति के साथ सिग्नल पर चैट करने के लिए उसे अपना नबंर बताने की जरूरत नहीं है।

बता दें कि क्रिएट किया गया यूनिक यूजरनेम प्रोफाइल नाम नहीं होगा, जो चैट्स में दिखाई देगा। यह आपको परमानेंट हैंडल नहीं होगा और न ही चैट करते समय लोगों को दिखाई देगा। यूजरनेम को केवल इसलिए लाया जा रहा है ताकि लोगों को हर किसी के साथ सिग्नल पर चैट करने के लिए अपना मोबाइल नंबर शेयर न करना पड़े।

प्राइवेसी सेटिंग में मिलेगा यह नया ऑप्शन

इसके साथ ही सेटिंग में एक नया ऑप्शन मिलेगा, जिसे इनेबल करके आप लोगों को आपके मोबाइल नंबर से सिग्नल पर सर्च करने से रोक पाएंगे। यह ऑप्शन प्राइवेसी सेटिंग में होगा। इसका मतलब है कि जब तक लोगों के पास आपके सही यूजरनेम नहीं होगा, तब तक वे आपसे सिग्नल पर बात नहीं कर पाएंगे।

TRENDING NOW

हालांकि, ध्यान रखें कि फिलहाल यह सुविधा केवल बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट की गई है। इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ बाकी सभी यूजर्स के लिए भी लाया जाएगा। फीचर सभी के लिए रोल आउट होने के बाद इसका यूज करने के लिए आपके डिवाइस में ऐप का अपडेटेड वर्जन होना जरूरी है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language