comscore
11 Sep, 2023 | Monday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

WhatsApp में आ रहा कमाल का फीचर; Telegram हो या Signal, अब किसी भी ऐप से कर पाएंगे चैट

WhatsApp जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर थर्ड पार्टी चैट का सपोर्ट लेकर आने वाला है। यह नया अपडेट European Union की नई गाइडलाइन्स के बाद लिया गया है। जानें डिटेल।

Edited By: Manisha

Published: Sep 11, 2023, 01:13 PM IST

WhatsApp is working on a new feature to let you contact users of other chat apps
WhatsApp is working on a new feature to let you contact users of other chat apps

Story Highlights

  • WhatsApp ला रहा थर्ड पार्टी चैट सपोर्ट
  • थर्ड पार्टी ऐप से व्हाट्सऐप पर कर सकेंगे मैसेज
  • बीटा अपडेट में सामने आया नया सेक्शन

WhatsApp जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर नया फीचर लेकर आने वाला है। इस फीचर के तहत इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर थर्ड पार्टी मैसेजिंग ऐप्स से भी चैट की जा सकेगी। दरअसल, यह नया फीचर European Union के नए फैसले के बाद लेकर आया जा रहा है। इस नए फैसले में यूरोपियन यूनियन ने टेक कंपनियों को आदेश दिया है कि वह जल्द ही ऐसी क्षमता पेश करें, जिसके जरिए यूजर्स अलग-अलग ऐप्स के जरिए एक-दूसरे से कनेक्ट कर सकें। इसी फैसले के बाद व्हाट्सऐप के लेटेस्ट बीटा अपडेट में ‘Third-Party Chat’ सपोर्ट को स्पॉट किया गया है। आइए जानते हैं इस संबंध में पूरी डिटेल।

Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि WhatsApp beta for Android 2.23.19.8 लेटेस्ट अपडेट के बाद ऐप में नया ‘Third-Party Chat’ सपोर्ट देखा गया है। इस नए अपडेट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने European Union की नई गाइडलाइन पर काम करना शुरू कर दिया है।

wabetainfo

रिपोर्ट में इस नए ‘थर्ड-पार्टी चैट’ सपोर्ट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट में देखा गया है व्हाट्सऐप में जल्द ही नया सेक्शन जोड़ा जाने वाला है, जिसका नाम ‘Third-Party Chat’ होगा। फिलहाल, यह सेक्शन पूरी तरह से डेवलपमेंट स्टेज में है।

स्क्रीनशॉट में दिख रहा थर्ड पार्टी चैट सेक्शन अभी बिल्कुल खाली है, जिससे अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि यह नया फीचर किस तरह काम करेगा। इसके अलावा, यह भी साफ नहीं है कि यह फीचर केवल यूरोपियन यूनियन तक ही सीमित होगा या इसे ग्लोबली पेश किया जाएगा।

क्या है Third-Party Chat?

इस नए थर्ड पार्टी चैट सपोर्ट के साथ यूजर्स व्हाट्सऐप पर अन्य मैसेजिंग ऐप यूजर्स से चैट कर सकेंगे। उदाहरण के तौर पर यदि आप Signal app यूजर हैं और आपके पास व्हाट्सऐप अकाउंट नहीं है तो आप सीधे सिग्नल ऐप के जरिए व्हाट्सऐप यूजर को मैसेज कर सकेंगे। व्हाट्सऐप यूजर को इस नए सेक्शन में अन्य ऐप से आए मैसेज दिखाई देंगे।

Author Name | Manisha

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language