comscore

Sanchar Saathi: ऑनलाइन धोखाधड़ी पर लगेगी लगाम, आ गया संचार साथी ऐप

Sanchar Saathi: देश के करोड़ों लोगों के लिए संचार साथी ऐप आ गया है। इस ऐप्लिकेशन के जरिए मोबाइल से ही स्मार्टफोन चोरी होने और फर्जी कॉल की शिकायत की जा सकेगी।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 17, 2025, 03:52 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Sanchar Saathi: दूरसंचार विभाग (DoT) ने लोगों की सुविधा के लिए संचार साथी ऐप लॉन्च कर दिया है। इस ऐप्लिकेशन के जरिए मोबाइल पर ही ऑनलाइन धोखाधड़ी से लेकर फोन गुम होने तक की शिकायत दर्ज की जा सकती है। इसके आने से रिपोर्ट करने का प्रोसेस आसान हो गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले फोन चोरी होने और फर्जी कॉल की शिकायत करने के लिए संचार साथी की वेबसाइट पर जाना पड़ता है। हालांकि, अब मोबाइल फोन के जरिए रिपोर्ट की जा सकेगी। news और पढें: सिर्फ एक ट्रिक से पहचानें फर्जी कॉल और मैसेज, सरकार ने दिया आसान तरीका

कंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने Sanchar Saathi ऐप लॉन्च के दौरान कहा कि इस ऐप से देश के लोग सुरक्षित रहेंगे और उनकी प्राइवेसी बनी रहेगी। इस ऐप्लिकेशन को गूगल प्ले-स्टोर (Google Play Store) और एप्पल ऐप स्टोर (Apple App Store) पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। news और पढें: 'I'm Not a Robot' पर क्लिक करना पड़ सकता है महंगा, आजकल ज्यादातर लोगों के साथ हो रहा ये फ्रोड

ऐप में मिलने वाली सुविधाएं

सरकार के संचार साथी ऐप में मिलने वाली सुविधाओं की बात करें, तो इसमें जाकर यह पता लगाया जा सकता है कि आपके नाम पर गलत तरीके से कितने कनेक्शन लिए गए हैं। news और पढें: क्या है Smart Link Protection? Vi यूजर्स के लिए जल्द लॉन्च कर सकता है ये कमाल का फीचर

अच्छी बात यह है कि उन कनेक्शन को ब्लॉक भी किया जा सकता है। इसके अलावा, ऐप में जाकर फोन गुम होने या फिर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज की जा सकती है। इसमें डिवाइस को ट्रैक किया जा सकता है। साथ ही, फर्जी मैसेज व कॉल की शिकायत की जा सकती है।

कब हुआ लॉन्च

अंत में आपको बताते चलें कि संचार साथी पोर्टल को दो साल पहले यानी 2023 में लॉन्च किया गया था। इसके आने से लोगों ऑनलाइन होने वाली धोखाधड़ी से निजात मिला है। साथ ही, फर्जी कॉल और मैसेज में भी कमी आई है। अब इसका विस्तार कर मोबाइल ऐप पेश किया गया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसका उपयोग कर खुद को सुरक्षित रख पाएंगे।