Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 17, 2025, 03:52 PM (IST)
Sanchar Saathi: दूरसंचार विभाग (DoT) ने लोगों की सुविधा के लिए संचार साथी ऐप लॉन्च कर दिया है। इस ऐप्लिकेशन के जरिए मोबाइल पर ही ऑनलाइन धोखाधड़ी से लेकर फोन गुम होने तक की शिकायत दर्ज की जा सकती है। इसके आने से रिपोर्ट करने का प्रोसेस आसान हो गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले फोन चोरी होने और फर्जी कॉल की शिकायत करने के लिए संचार साथी की वेबसाइट पर जाना पड़ता है। हालांकि, अब मोबाइल फोन के जरिए रिपोर्ट की जा सकेगी। और पढें: करते हैं UPI पेमेंट, हमेशा ध्यान में रखें ये बातें, बचे रहेंगे आपके पैसे
कंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने Sanchar Saathi ऐप लॉन्च के दौरान कहा कि इस ऐप से देश के लोग सुरक्षित रहेंगे और उनकी प्राइवेसी बनी रहेगी। इस ऐप्लिकेशन को गूगल प्ले-स्टोर (Google Play Store) और एप्पल ऐप स्टोर (Apple App Store) पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। और पढें: Aadhaar Card यूजर्स सावधान, UIDAI की ये 5 बातें नहीं मानीं तो हो सकता है फ्रॉड
सरकार के संचार साथी ऐप में मिलने वाली सुविधाओं की बात करें, तो इसमें जाकर यह पता लगाया जा सकता है कि आपके नाम पर गलत तरीके से कितने कनेक्शन लिए गए हैं। और पढें: WhatsApp पर एक मैसेज और उड़ गए 16 लाख, कैसे बचें ऐसे फ्रॉड से?
अच्छी बात यह है कि उन कनेक्शन को ब्लॉक भी किया जा सकता है। इसके अलावा, ऐप में जाकर फोन गुम होने या फिर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज की जा सकती है। इसमें डिवाइस को ट्रैक किया जा सकता है। साथ ही, फर्जी मैसेज व कॉल की शिकायत की जा सकती है।
SANCHAR SAATHI APP is now LIVE!
Scan for your digital safety today and access essential tools at your fingertips!#SancharSaathiMobileApp pic.twitter.com/TNKhRHUE4O
— DoT India (@DoT_India) January 17, 2025
अंत में आपको बताते चलें कि संचार साथी पोर्टल को दो साल पहले यानी 2023 में लॉन्च किया गया था। इसके आने से लोगों ऑनलाइन होने वाली धोखाधड़ी से निजात मिला है। साथ ही, फर्जी कॉल और मैसेज में भी कमी आई है। अब इसका विस्तार कर मोबाइल ऐप पेश किया गया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसका उपयोग कर खुद को सुरक्षित रख पाएंगे।