comscore
19 Sep, 2023 | Tuesday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

Whatsapp पर PM Modi से ऐसे जुड़ें, नहीं पड़ेगी मोबाइल नंबर की जरूरत

PM Modi joins WhatsApp Channels: पीएम मोदी ने व्हाट्सऐप चैनल जॉइन कर लिया है। अपने पहले पोस्ट में पीएम मोदी ने नई संसद की तस्वीर शेयर की है। जानें व्हाट्सऐप पर पीएम मोदी से कैसे करें कनेक्ट।

Edited By: Manisha

Published: Sep 19, 2023, 05:29 PM IST

Pm modi whatsapp
Pm modi whatsapp

Story Highlights

  • पीएम मोदी ने व्हाट्सऐप चैनल किया जॉइन
  • बिना फोन नंबर के पीएम मोदी से व्हाट्सऐप पर करें कनेक्ट
  • अन्य सेलेब्स के व्हाट्सऐप चैनल भी कर सकते हैं जॉइन

PM Modi joins WhatsApp Channels: व्हाट्सऐप ने हाल ही में Instagram का पॉपुलर ब्रॉडकास्टिंग Channel फीचर अपने प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया था। इस फीचर से कई दिग्गज जुड़ चुके हैं। वहीं, अब फाइनली भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी व्हाट्सऐप चैनल को जॉइन कर लिया है। यह जानकारी उन्होंने ऑफिशियल व्हाट्सऐप चैनल पर पहला पोस्ट करते हुए दी है। अगर आप पीएम मोदी से जुड़ी हर अपडेट पाना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। अब आप बिना फोन नंबर के व्हाट्सऐप पर पीएम मोदी से जुड़ सकते हैं। पीएम मोदी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट पाने के लिए आप उनका व्हाट्सऐप चैनल जॉइन कर सकते हैं। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

PM Modi ने WhatsApp Channels जॉइन कर लिया है। उन्होंने व्हाट्सऐप चैनल पर पहला अपडेट रिलीज करते हुए जानकारी दी है कि वह WhatsApp community जॉइन कर रहे हैं। इस पोस्ट में पीएम मोदी ने नई ससंद की पहली तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में पीएम मोदी अपनी डेस्क पर बैठे काम करते दिख रहे हैं।

WhatsApp Channels पर PM Modi से कैसे जुड़ें?

अगर आप पीएम मोदी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट पाना चाहते हैं, तो आप उनके व्हाट्सऐप चैनल को जॉइन कर सकते हैं। पीएम मोदी के व्हाट्सऐप चैनल को जॉइन करने के लिए व्हाट्सऐप ओपन करें। नए अपडेट के बाद अब आपको Status सेक्शन की जगह नया Updates टैब नजर आएगा। अपडेट्स टैब में आपको स्टेटस के साथ-साथ नया व्हाट्सऐप चैनल सेक्शन देखने को मिलेगा। पहले स्टेटस वर्टिकली डिस्प्ले होते थे, लेकिन नए अपडेट के बाद अब स्टेटस और व्हाट्सऐप चैनल को हॉरिजॉन्टली लिस्ट किया गया है।

स्टेटस के नीचे आपको व्हाट्सऐप चैनल लिस्ट दिखाई देगी। इस लिस्ट में आपको कई सेलेब्रिटीज, ऑर्गनाइजेशन व नामचिन लोगों के व्हाट्सऐप चैनल दिखाई देंगे। आप जिस भी दिग्गज पर्सनालिटी से जुड़ी अपडेट पाना चाहते हैं, उनके चैनल को व्हाट्सऐप पर जॉइन कर सकते हैं। यहां अब आपको भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी व्हाट्सऐप चैनल दिखाई देगा। पीएम मोदी ने फिलहाल अपने चैनल पर एक फोटो ही पोस्ट की है, जो कि नई संसद की है।

अगर आप अन्य किसी सेलेब्रिटी को को ढूंढना चाहते हैं, तो उन्हें सर्च में जाकर ढूंढ सकते हैं। व्हाट्सऐप पर चैनल्स को कैटेगराइज किया गया है, जिसमें ALL, Most Active, Popular, New व India का ऑप्शन मिलेगा।

Author Name | Manisha

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language