27 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Twitter पर पराग अग्रवाल ने किया मुकदमा, मांगे 8 करोड़ रुपये

ट्विटर के पूर्व CEO पराग अग्रवाल समेत तीन पूर्व अधिकारियों ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर मुकदमा दायर किया है। एलन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी ने इन तीनों कर्मचारियो के 8 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Apr 11, 2023, 02:14 PM IST

twitter (3)

Story Highlights

  • ट्विटर के पूर्व अधिकारियों ने कंपनी पर मुकदमा दायर किया है।
  • कंपनी से 8 करोड़ रुपये की मांग की है।
  • एलन मस्क की कंपनी पर कई और मुकदमे चल रहे हैं।

Elon Musk ने पिछले साल अक्टूबर में Twitter की बागडोर हाथ में लेने के साथ ही कंपनी के पूर्व CEO पराग अग्रवाल समेत दो और टॉप अधिकारियों को कंपनी से बाहर निकाल दिया था। ट्विटर के इन तीनों वरिष्ठ अधिकारियों ने अब कंपनी पर मुकदमा दायर किया है। ट्विटर के पूर्व अधिकारियों ने कंपनी पर लिटिगेशन, जांच आदि पर लगे खर्चे का रिम्बर्समेंट को लेकर मुकदमा दायर किया है। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के पूर्व कर्मचारियों ने ट्विटर से 1 मिलियन डॉलर (करीब 8.2 करोड़ रुपये) की मांग की है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, दायर मुकदमे में पराग अग्रवाल समेत पूर्व कर्मचारियों ने US सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) और डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस समेत अन्य एजेंसियों द्वारा जांच किए जाने वाले खर्चों को शामिल किया है। इन पूर्व कर्मचारियों पर अभी भी जांच चल रही है।

तीन पूर्व अधिकारियों ने दायर किया मुकदमा

अक्टूबर 2022 में एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के साथ ही पूर्व CEO पराग अग्रवाल के साथ-साथ पूर्व चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नेड सेगल और चीफ लीगल ऑफिसर विजया गाड्डे को भी कंपनी से निकाला था। इन तीनों पूर्व कर्मचारियों पर अलग-अलग मामलों में अमेरिकी एजेंसियां जांच कर रही हैं। एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद हजारों कर्मचारियों को कंपनी से निकाल दिया था।

ट्विटर के इन तीनों पूर्व कर्मचारियों ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर आरोप लगाया है कि कंपनी को इनके रिम्बर्समेंट क्वियर करना चाहिए। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इनवॉइस मिलने के बाद कोई जबाब नहीं दिया है। मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद कर्मचारियों की रैंकिंग को खत्म करना शुरू कर दिया। ट्विटर बोर्ड के सदस्य प्लेटफॉर्म पर मौजूद अफवाहों और गलत जानकारियां समेत गाली-गलौज हटाकर इसे एक साफ-सुधरा प्लेटफॉर्म बनाना चाहता था।

TRENDING NOW

ट्विटर पर कई मुकदमे

यही नहीं, ट्विटर पर दिसंबर 2021 से लेकर जनवरी 2022 तक सेन फ्रेंसिस्को हेडक्वार्टर का किराया जमा करने का भी केस चल रहा है। एलन मस्क ने ट्विटर अधिग्रहण करने के बाद बकाया रेंट को नहीं भरा है। मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिल्डिंग के मालिक SRI का मजाक बनाते हुए Twitter से W हटा दिया है। वहीं, BBC के अकाउंट पर गवर्मेंट फंडेड मीडिया लेबल लगाने पर ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर ने भी जबाब मांगा है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language