Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 28, 2023, 12:46 PM (IST)
OpenAI ने अपने पॉपुलर ऐप ChatGPT Plus में नया ब्राउजिंग फीचर ऐड किया है। यह सुविधा माइक्रोसॉफ्ट के वेब ब्राउजर Bing का सहारा लेकर यूजर की क्वेरी का जवाब देती है। कंपनी का मानना है कि ब्राउजिंग फीचर यूजर्स के बहुत काम आएगा। यूजर इसके जरिए इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे। और पढें: OpenAI ने ChatGPT में किया बड़ा बदलाव, Advanced Voice Mode को सीधे चैट इंटरफेस में जोड़ा, मिलेगा ये फायदा
कंपनी के मुताबिक, ChatGPT Plus सब्सक्रिप्शन वाले एंड्रॉइड और iOS यूजर्स के लिए नया ब्राउजिंग फीचर उपलब्ध है। यूजर ऐप में न्यू फीचर सेक्शन में जाकर GPT-4 मॉडल को सिलेक्ट करके नए फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। और पढें: ChatGPT ने लॉन्च ‘Shopping Research’ फीचर, अब ऑनलाइन खरीदारी होगी और भी आसान
ओपनएआई ने कहा कि अब ब्राउजिंग फीचर उन सवालों के जवाब दे पाएगा, जो ऐप के ओरिजनल ट्रेनिंग डेटा से अलग हैं। और पढें: OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT for Teachers, अब टीचर्स के लिए आया स्पेशल AI Tool
ब्राउजिंग सुविधा बंद होने पर यूजर्स को केवल 2021 के इवेंट्स से जुड़ी जानकारी मिलेगी। कंपनी ने आगे यह भी कहा कि प्लस सब्सक्राइबर्स को ब्राउजर फीचर के जरिए लेटेस्ट इवेंट्स से जुड़ी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो ओपनएआई इस वक्त शेयर लिंक फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर के आने से यूजर अपनी चैटजीपीटी चैट्स को दूसरों के साथ शेयर कर पाएंगे।
Recipients को चैट देखने की सुविधा भी मिलेगी। इसके लिए यूजर्स को उस चैट थ्रेड को चुनकर शेयर बटन पर क्लिक करना होगा। उम्मीद की जा रही है कि शेयर लिंक फीचर जल्द ही दुनियाभर के यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेक कंपनी ओपनएआई ने पिछले महीने यानी मई में आईफोन (iPhone) यूजर्स के लिए ChatGPT ऐप लॉन्च किया था। इस ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल यूजर्स बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के कर सकते हैं। फिलहाल यह मोबाइल ऐप अमेरिका में अवेलेबल है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि कंपनी आने वाले दिनों में चैटजीपीटी ऐप को सभी आईओएस यूजर्स के लिए रिलीज करेगी।
ऐप लॉन्च करने से पहले कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर Incognito mode जोड़ा था। इसके एक्टिव होने से कोई भी यूजर की सर्च हिस्ट्री को नहीं देख पाएगा और उनका निजी डेटा सुरक्षित रहेगा।
याद दिला दें कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) टेक्नोलॉजी पर काम करने वाले ChatGPT को पिछले साल नवंबर में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। लॉन्च के कुछ ही दिन के अंदर यह चैटबॉट लोगों के बीच तेजी से पॉपुलर हुआ और इस साल जनवरी में चैटबॉट ने 100 मिलियन यूजर का आंकड़ा पार किया।