Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 30, 2025, 11:42 AM (IST)
OpenAI
और पढें: ChatGPT से अब AI इमेज बनाने के लिए नहीं करना होगा इंतजार, OpenAI ने किया बड़ा अपडेट
टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक और बड़ा बदलाव आने वाला है। Wired की रिपोर्ट के अनुसार, OpenAI एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार कर रहा है जो दिखने में TikTok जैसा होगा, लेकिन इसमें सबसे बड़ा अंतर यह है कि हर एक वीडियो पूरी तरह से AI द्वारा बनाया जाएगा। यह प्रोजेक्ट OpenAI के नए वीडियो मॉडल Sora 2 पर आधारित होगा, जिसे कंपनी ने अभी तक सार्वजनिक नहीं किया है। यह कदम न सिर्फ सोशल मीडिया की दिशा बदल सकता है, बल्कि लोगों के कंटेंट देखने और इस्तेमाल करने के तरीके को भी पूरी तरह बदल सकता है। और पढें: OpenAI का बड़ा प्लान, ChatGPT को सिर्फ चैटबॉट नहीं बल्कि बनाया जाएगा पूरा ऑपरेटिंग सिस्टम
इस ऐप में TikTok और Instagram Reels की तरह वर्टिकल फीड और स्वाइप करने वाला डिजाइन होगा, लेकिन खास बात यह है कि यूजर्स अपने बनाए हुए वीडियो अपलोड नहीं कर सकेंगे। इसके सभी वीडियो AI मॉडल Sora 2 से खुद बनाए जाएंगे, यानी फोकस इंसानों के कंटेंट की बजाय AI की क्रिएटिविटी पर होगा। शुरू में यह AI सिर्फ 10 सेकंड तक के वीडियो बनाएगा, लेकिन भविष्य में लंबे वीडियो बनाने की सुविधा भी आ सकती है। और पढें: Disney और OpenAI की हुई बड़ी डील, अब बस प्रॉम्प्ट में बना पाएंगे Mickey Mouse और Iron Man जैसे कैरेक्टर्स के साथ वीडियो या इमेज
इस ऐप में एक दिलचस्प फीचर Identity Verification भी होगा, अगर कोई यूजर खुद को वेरिफाई करता है, तो AI उनके चेहरे और पहचान का इस्तेमाल करके वीडियो बना सकेगा। यहां तक कि दूसरे यूजर्स भी इन वेरिफाइड प्रोफाइल्स को टैग या रिमिक्स कर सकेंगे। हालांकि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कंपनी हर बार यूजर को नोटिफिकेशन भेजेगी जब भी उनकी पहचान किसी वीडियो में इस्तेमाल होगी भले ही वह वीडियो सार्वजनिक न किया गया हो। इसके अलावा कॉपीराइट उल्लंघन से बचने के लिए कुछ आउटपुट्स ब्लॉक किए जा सकते हैं।
कंपनी यह कदम सिर्फ AI की ताकत दिखाने के लिए नहीं उठा रही, बल्कि इसके पीछे बड़ी सोच भी है। अमेरिका में TikTok को लेकर लगातार विवाद चल रहे हैं, खासकर जब ट्रंप प्रशासन ByteDance पर दबाव डाल रहा है। ऐसे समय में OpenAI इस मौका लेकर अपनी पकड़ मजबूत करना चाहता है। Sora 2 को सीधे सोशल प्लेटफॉर्म से जोड़ने का मतलब है कि यूजर्स OpenAI के ऐप और टूल्स में ज्यादा समय बिताएंगे और दूसरे AI वीडियो टूल्स कम इस्तेमाल करेंगे, अगर यह प्रोजेक्ट सफल हुआ, तो AI सोशल मीडिया और मनोरंजन की दुनिया में नया बदलाव ला सकता है।