comscore

Facebook और Instagram पर Blue Tick के लिए हर महीने देने होंगे 1000 रुपये से ज्यादा, पता चल गई कीमत

Meta ने हाल ही में Twitter के नक्शे कदम पर चलते हुए अपनी पेड वेरिफिकेशन सर्विस लॉन्च की है। मेटा की इस ब्लू टिक वेरिफिकेशन सर्विस की इंडिया प्राइस सामने आई है, जिसके मुताबिक, इसके लिए हर महीने 1,450 रुपये देने होंगे।

Published By: Manisha | Published: Mar 29, 2023, 05:17 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Facebook और Instagram यूजर्स को मिलेगी पेड सर्विस
  • पैसे देकर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पा सकते हैं वेरिफाइड ब्लू टिक
  • वेब वर्जन और ऐप दोनों की कीमतें है अलग
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Meta Verified सर्विस को पिछले महीने लॉन्च किया गया था। फेसबुक की पैरेंट कंपनी ने Elon Musk से इंस्पायर्ड होकर इस प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस को लॉन्च किया है। ट्विटर की तरह ही फेसबुक और इंस्टाग्राम के ब्लू-टिक के लिए यूजर्स से अब सब्सक्रिप्शन चार्ज लिया जाएगा। इसके लिए यूजर्स को अपने प्रोफाइल को वैलिड गवर्मेंट आईडी के साथ वेरिफाइड करवाना होगा। news और पढें: दीपिका पादुकोण की आवाज में Meta AI करेगा बात, अब स्मार्ट ग्लासेस से ही होगा UPI पेमेंट

इस सर्विस को पायलट प्रोजक्ट के तौर पर सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ-साथ अमेरिका में रोल आउट किया गया है, जिसके लिए यूजर को हर महीने 11.99 डॉलर यानी लगभग 990 रुपये देना होगा। मेटा के इस वेरिफिकेशन सर्विस की इंडिया प्राइस सामने आई है। news और पढें: Facebook पर दोबारा लौटा LinkedIn वाला फीचर, घर बैठे मिलेगी नौकरी

Meta Verified की इंडिया प्राइस लीक

Meta के अकाउंट वेरिफिकेशन पेज के मुताबिक, भारत में मेटा वेरिफिकेशन के लिए यूजर को हर महीने 1,450 रुपये का चार्ज लगेगा। यह चार्ज मोबाइल पर Facebook और Instagram इस्तेमाल करने लिए लिया जाएगा। वहीं, वेब यूजर्स को इसके लिए हर महीने 1,099 रुपये खर्च करने होंगे। वेब यूजर्स वो हैं, जो Facebook और Instagram को डेस्कटॉप पर इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, कंपनी की तरफ से इसकी कोई ऑफिशिलयल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। news और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels

Meta Verified फीचर्स

मेटा के इस पेड सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को वेरिफाइड बैज या फिर कहें ब्लू टिक प्राप्त होगा। इसक अलावा, यह प्लान कई एक्सक्लूसिव फीचर्स से भी लैस है। कंपनी का कहना है कि मेटा वेरिफाइड यूदर्स को प्रोएक्टिव प्रोटेक्शन प्रोवाइड की जाएगी।

इसके अलावा, कंपनी ने वादा किया है कि इस सर्विस को लेने वाले यूजर्स को जब भी अकाउंट से जुड़ी किसी भी तरह की कोई दिक्कत होगी, तो उन्हें कंपनी रियल पर्सन डायरेक्ट सपोर्ट देगी। इस वेरिफाइड प्लान के साथ यूजर्स को फेसबुक, इंस्टाग्राम स्टोरीज और फेसबुक रील्स के लिए एक्सक्लूसिव स्टिकर्स भी उपलब्ध होंगे।

मेटा वेरिफाइड सब्सक्रिप्शन लेने से पहले यूजर्स को अपनी पहचान सत्यापित करनी होगी। इसके लिए सब्सक्रिप्शन प्लान शुल्क देने से पहले आपको सरकारी आईडी प्रूफ देना होगा। इसके अलावा टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन भी जरूरी है। सिर्फ पैसे ही नहीं पेड वेरिफिकेशन सर्विस लेने के लिए आपको अपना सरकारी आईडी प्रूफ भी देना पड़ेगा, जो आपकी पहचान सत्यापित करेगा।

Twitter ने दी पेड वेरिफाइड सर्विस की शुरुआत

Twitter ने पिछले साल दिसंबर महीने में Twitter Blue सर्विस की रिलॉन्चिंग की थी। ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर कई सारे बेनेफिट्स मिलते हैं। इस सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को पेड ब्लू वेरिफाइड टिक मिलता है। इसके अलावा, ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स को प्लेटफॉर्म पर 50 प्रतिशत कम विज्ञापन दिखते हैं। इस सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स 4000 वर्ल्ड लिमिट के साथ ट्वीट कर सकते हैं। इसके अलावा, वह यूजर्स प्लेटफॉर्म पर लंबे वीडियो भी पोस्ट कर सकते हैं।

फरवरी की शुरुआत में ट्विटर ने भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमतों का ऐलान किया था। Android व iOS यूजर्स के लिए जहां इस सर्विस की मासिक कीमत 900 रुपये रखी गई थी, वहीं ट्विटर वेबसाइट के लिए इस सर्विस का दाम महज 650 रुपये था। इसमें यूजर्स को 1 महीने का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा, ट्विटर वेबसाइट के लिए वार्षिक प्लान की कीमत 7,800 रुपये रखी गई है। हाल ही में iOS यूजर्स के लिए वार्षिक प्लान रिवील किया गया है, जिसकी कीमत 9,400 रुपये है।