Published By: Rohit Kumar | Published: May 03, 2023, 10:11 AM (IST)
Facebook और Instagram की पेरेंटल कंपनी Meta ने खराब कंटेंट परोसने वाले अकाउंट के ऊपर एक बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल, मेटा ने भारत में नए IT Rule 2021 के तहत काम करते करीब 43 मिलियन (4.3 करोड़) कंटेंट को रिमूव कर दिया है। दरअसल, भारत में काम करने वाली बड़ी टेक कंपनियों और पॉप्युलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जिनका एक बड़ा यूजरबेस है, उन्हें हर एक महीने अपनी रिपोर्ट शेयर करनी होती है। और पढें: WhatsApp पर आने वाला है नया यूजरनेम फीचर, अब रख सकेंगे Facebook और Instagram जैसा नाम
मेटा ने बताया है कि उसने फेसबुक की 13 पॉलिसी के चलते करीब 38.4 मिलियन पोस्ट को हटाया है। वहीं, इंस्टाग्राम पर कुल 12 पॉलिसी के उल्लंघन के चलते 4.61 मिलियन पीस कंटेंट को हटाया है। यह एक्शन मार्च 2023 के दौरान लिया गया है। और पढें: सच्चा प्यार पाने में मदद करेगा Facebook का खास फीचर, जानें क्यों बढ़ रहा क्रेज और कैसे करता है काम
बताते चलें कि 1-31 मार्च के बीच फेसबुक को 7,193 रिपोर्ट इंडियन ग्रेविनेंस मैकेनिज्म के द्वारा मिली है, जिसमें से 1,903 शिकायतों का समाधान किया है और बाकी बची हुई शिकायतों पर कंपनी एक बार फिर से विचार/रिव्यू करेगी। रिव्यू के बाद सिर्फ 1300 रिपोर्ट्स के खिलाफ एक्शन लिया गया है। और पढें: Facebook पर फोटो पोस्ट नहीं की? कोई बात नहीं, अब नया Meta AI फीचर करेगा ये खास काम
इंस्टाग्राम पर भी इंडियन ग्रेविनेंस मैकेनिज्म की तरफ से 9,226 रिपोर्ट्स प्राप्त हुई हैं। इसमें से 4,280 मामलो को सुलझा लिया गया है, जिनमें से 1,656 रिपोर्ट्स पर एक्शन लिया गया है। अन्य 4,946 रिपोर्टस पर दोबारा रिव्यू किया जाएगा।
Meta inc फेसबुक की पेरेंटल कंपनी है। इससे पहले इसका नाम फेसबुक inc था, लेकिन कुछ साल पहले ही इसका नाम मेटा किया गया है। मेटा के फेसुबक के अलावा व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम जैसे बड़े प्लेटफॉर्म का भी स्वामित्व मौजूद है।
इसके अलावा कंपनी खुद का VR हैडसेट तैयार कर रही है, जो भविष्य के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है। हालांकि मेटा के अलावा ऐप्पल भी खुद का VR हैडसेट तैयार कर रही है, जो ऑनलाइन गेमिंग के अलावा एक्सरसाइज में भी मदद करेगा। इतना ही नहीं हाल ही में रिलायंस जियो ने भी IPL Match के एक्सपीरियंस को नेक्स्ट लेवल पर पहुंचाने के लिए Jiodive पेश किया है।