comscore

Meta Movie Gen हुआ लॉन्च, आपके शब्दों को वीडियो में बदलेगा यह टूल

Meta Movie Gen लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का टेक्स्टू टू वीडियो टूल है, जो कि आपके शब्दों को वीडियो में बदल देता है। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Oct 06, 2024, 09:45 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Meta Movie Gen: मेटा अपने एआई टूल्स की मदद से क्रिएटिविटी को एक नए आयाम पर पहुंचा रही है। इसी बीच कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक और नया AI टूल लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Meta Movie Gen है। यह कंपनी का एक Text-to-Video टूल है, जो कि आप लिखे शब्दों को वीडियो फॉर्मेट में बदलने की क्षमता रखता है। इस टूल के जरिए आप सिर्फ प्रॉम्प्ट देकर हाई-क्वालिटी वीडियो मेटा से बनवा सकते हैं। खास बात यह है कि इस टूल का इस्तेमाल प्रोफेशनल यूजर्स तक सीमित नहीं है बल्कि इसे कोई भी यूज कर सकता है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Facebook पर दोबारा लौटा LinkedIn वाला फीचर, घर बैठे मिलेगी नौकरी

Meta Movie Gen लेटेस्ट AI जनरेटेड टूल लॉन्च हो गया है। जैसे कि हमने बताया यह कंपनी का एक टेक्स्ट-टू-वीडियो टूल है, जो कि आपके द्वारा लिखे शब्दों को वीडियो में बदलने की काबिलियत रखता है। सिर्फ वीडियो ही नहीं इस टूल के जरिए आप साउंड भी क्रिएट कर सकते हैं। news और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels

news और पढें: MrBeast की चेतावनी, AI Video से Youtube क्रिएटर्स को सबसे ज्यादा खतरा

तस्वीरों के वीडियो में बदलेगा Meta Movie Gen

मेटा के इस नए टूल के जरिए आप सिर्फ वीडियो ही नहीं बना सकते बल्कि यह टूल आपके लिए मौजूदा वीडियो को एडिट करने का भी काम करता है। साथ ही आप इस टूल के जरिए अपनी तस्वीरों को वीडियो में बदल सकते हैं।

इन लोगों के काम आएगा Meta Movie Gen

कंपनी का कहना है कि इस टूल का उद्देश्य आपकी वीडियो बनाने में आपकी मदद करना है। साथ ही यह टूल आप वीडियो क्रिएशन को भी इम्प्रूव करने में मदद करेगा। इस टूल का इस्तेमाल कैजुअल क्रिएटर्स से लेकर प्रोफेशनल फिल्ममेकर तक कर सकते हैं। फिलहाल, यह टूल अपने शुरुआती दौर पर ही है। कंपनी जल्द ही इस टूल में कई बड़े अपडेट्स लाने वाली है, जिसके जरिए इसमें कई और नए फीचर्स का एक्सेस आपको मिलेगा। अगर आप भी क्रिएटर हैं, तो आप भी इस टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।