
Elon Musk ने कुछ महीनों पहले Twitter पर पेड वेरिफिकेशन प्लान की शुरुआत की थी। ठीक उसी तरह अब Meta ने भी अपना पेड वेरिफिकेशन सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च कर दिया है। इस पेड प्लान को लेने वाले यूजर्स अपने Facebook और Instagram पर वेरिफाइड टिक पा सकते हैं। हाल ही में मेटा ने इस सर्विस को United States में लॉन्च किया है। उम्मीद है कि आने वाले समय में इसे भारत समेत अन्य देशों के लिए भी लाइव कर दिया जाएगा। आइए जानते हैं इस पेड प्लान की कीमत और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स।
Meta के पेड वेरिफिकेशन प्लान की बात करें, तो इसकी कीमत $11.99 (लगभग 990 रुपये) प्रति महीना है। यह दाम वेब वर्जन के हैं। मोबाइल के लिए यूजर्स को $14.99 (लगभग 1,240 रुपये) हर महीने देने होंगे। जैसे कि हमने बताया यह सर्विस अभी United States में ही लॉन्च की गई है। मेटा का पेड सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वेरिफाइड ब्लू बैज मिलेगा।
मेटा वेरिफाइड सब्सक्रिप्शन लेने से पहले आपको अपनी पहचान सत्यापित करनी होगी। इसके लिए सब्सक्रिप्शन प्लान शुल्क देने से पहले आपको सरकारी आईडी प्रूफ देना होगा। इसके अलावा टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन भी जरूरी है।
सिर्फ पैसे ही नहीं पेड वेरिफिकेशन सर्विस लेने के लिए आपको अपना सरकारी आईडी प्रूफ भी देना पड़ेगा, जो आपकी पहचान सत्यापित करेगा। इस वेरिफाइड प्लान के साथ यूजर् को फेसबुक, इंस्टाग्राम स्टोरीज और फेसबुक रील्स के लिए एक्सक्लूसिव स्टिकर्स उपलब्ध होंगे।
Twitter ने पिछले साल दिसंबर महीने में Twitter Blue सर्विस की रिलॉन्चिंग की थी। ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर कई सारे बेनेफिट्स मिलते हैं। इस सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को पेड ब्लू वेरिफाइड टिक मिलता है। इसके अलावा, ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स को प्लेटफॉर्म पर 50 प्रतिशत कम विज्ञापन दिखते हैं। इस सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स 4000 वर्ल्ड लिमिट के साथ ट्वीट कर सकते हैं। इसके अलावा, वह यूजर्स प्लेटफॉर्म पर लंबे वीडियो भी पोस्ट कर सकते हैं।
फरवरी की शुरुआत में ट्विटर ने भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमतों का ऐलान किया था। Android व iOS यूजर्स के लिए जहां इस सर्विस की मासिक कीमत 900 रुपये रखी गई थी, वहीं ट्विटर वेबसाइट के लिए इस सर्विस का दाम महज 650 रुपये था। इसमें यूजर्स को 1 महीने का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा, ट्विटर वेबसाइट के लिए वार्षिक प्लान की कीमत 7,800 रुपये रखी गई है। हाल ही में iOS यूजर्स के लिए वार्षिक प्लान रिवील किया गया है, जिसकी कीमत 9,400 रुपये है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language