Published By: Mona Dixit | Published: Mar 09, 2023, 12:34 PM (IST)
Facebook यूजर्स के लिए एक खुशखबरी है। Meta अपने लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook के साथ एक बार फिर Messenger सुविधा लाने वाला है। जानकारी के लिए बता दें कि साल 2014 में कंपनी ने फेसबुक ऐप से मैसेंजर को अलग कर दिया था। हालांकि, अब इसे वापस लाया जा रहा है। और पढें: Facebook Story में अंजाने में शेयर कर दी गलत फोटो या वीडियो, ऐसे करें Delete
Meta ने एक लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट Facebook Today and Tomorrow में कन्फर्म कर दिया है कि Messenger को दोबार फेसबुक ऐप में जोड़ा जाएगा। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं। और पढें: Facebook Messenger का Desktop App बंद, अब केवल वेब से होगी मैसेजिंग
कंपनी ने आधिकारिक तौर पर यह कन्फर्म कर दिया है कि मैसेंजर जल्द ही फेसबुक ऐप के साथ फिर से जुड़ने वाला है। एक पोस्ट में, फेसबुक के लीडर टॉम एलिसन ने लिखा है कि यूजर्स देखेंगे कि कंपनी जल्द ही इस टेस्टिंग का विस्तार करेगी। हालांकि, फिलहाल Meta ने यह कम्फर्म नहीं किया है कि यह सुविधा कब रोल आउट की जाएगी। और पढें: Facebook App का आया सबसे बड़ा अपडेट, फीड, सर्च और नेविगेशन सब बदल गया
द वर्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार, जून, 2022 से मेटा, मैसेंजर को फेसबुक में वापस लाने की योजना बना रहा है। इस बीच, दिसंबर, 2022 में सोशल मीडिया कंसल्टेंट मैट नवारा ने भी कंपनी को इस फीचर की टेस्टिंग करते हुए देखा था।
रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक TikTok को कड़ी टक्कर देने के लिए इस बदलाव की योजना बना रहा है। चीनी शॉर्ट-वीडियो फॉर्म ऐप में बिल्ट-इन मैसेजिंग ऑप्शन मिलता है, जिन्हें फेसबुक ने लगभग एक दशक पहले हटा दिया था।
मेटा ने अभी यह कन्फर्म नहीं किया है कि कौन से यूजर्स फेसबुक ऐप पर बिल्ट-इन इनबॉक्स का यूज कर पाएंगे। यह बदलाव यूजर्स के लिए काफी मददगार होगा। इसके आने के बाद यूजर्स को मैसेंजर मैसेजिंग सर्विस के लिए अलग ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी।
इसके अलावा, Facebook ने बताया कि मौजूदा समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के यूजर्स पहले से कहीं ज्यादा हैं। लोग फेसबुक का उपयोग दोस्तों और परिवार से जुड़ने के लिए कर रहे हैं।