08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Facebook ऐप में फिर मिलेगी Messenger की सुविधा, Meta ने किया कन्फर्म

Facebook यूजर्स जल्द एक बार फिर ऐप से ही मैसेंजर सुविधा का लाभ उठा पाएंगे। फेसबुक ऐप से मैसेंजर को फिर से जोड़ा जा रहा है।

Published By: Mona Dixit

Published: Mar 09, 2023, 12:34 PM IST

facebook

Story Highlights

  • Facebook ऐप से ही अब यूजर्स मैसेज कर पाएंगे।
  • इसके लिए अलग से मैसेंजर ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी।
  • Meta ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिये यह कन्फर्म किया है।

Facebook यूजर्स के लिए एक खुशखबरी है। Meta अपने लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook के साथ एक बार फिर Messenger सुविधा लाने वाला है। जानकारी के लिए बता दें कि साल 2014 में कंपनी ने फेसबुक ऐप से मैसेंजर को अलग कर दिया था। हालांकि, अब इसे वापस लाया जा रहा है।

Meta ने एक लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट Facebook Today and Tomorrow में कन्फर्म कर दिया है कि Messenger को दोबार फेसबुक ऐप में जोड़ा जाएगा। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं।

Facebook में मिलेगी Messenger की सुविधा

कंपनी ने आधिकारिक तौर पर यह कन्फर्म कर दिया है कि मैसेंजर जल्द ही फेसबुक ऐप के साथ फिर से जुड़ने वाला है। एक पोस्ट में, फेसबुक के लीडर टॉम एलिसन ने लिखा है कि यूजर्स देखेंगे कि कंपनी जल्द ही इस टेस्टिंग का विस्तार करेगी। हालांकि, फिलहाल Meta ने यह कम्फर्म नहीं किया है कि यह सुविधा कब रोल आउट की जाएगी।

शुरू हुई टेस्टिंग

द वर्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार, जून, 2022 से मेटा, मैसेंजर को फेसबुक में वापस लाने की योजना बना रहा है। इस बीच, दिसंबर, 2022 में सोशल मीडिया कंसल्टेंट मैट नवारा ने भी कंपनी को इस फीचर की टेस्टिंग करते हुए देखा था।

रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक TikTok को कड़ी टक्कर देने के लिए इस बदलाव की योजना बना रहा है। चीनी शॉर्ट-वीडियो फॉर्म ऐप में बिल्ट-इन मैसेजिंग ऑप्शन मिलता है, जिन्हें फेसबुक ने लगभग एक दशक पहले हटा दिया था।

अब नहीं होगी मैसेंजर ऐप डाउनलोड करने की जरूरत

मेटा ने अभी यह कन्फर्म नहीं किया है कि कौन से यूजर्स फेसबुक ऐप पर बिल्ट-इन इनबॉक्स का यूज कर पाएंगे। यह बदलाव यूजर्स के लिए काफी मददगार होगा। इसके आने के बाद यूजर्स को मैसेंजर मैसेजिंग सर्विस के लिए अलग ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी।

TRENDING NOW

इसके अलावा, Facebook ने बताया कि मौजूदा समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के यूजर्स पहले से कहीं ज्यादा हैं। लोग फेसबुक का उपयोग दोस्तों और परिवार से जुड़ने के लिए कर रहे हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language