comscore

Meta AI में Voice Chat सपोर्ट लॉन्च, आपके पसंदीदा सेलेब्रिटी की आवाज में मिलेगा सवाल का जवाब

Meta AI में Voice Chat सपोर्ट लाइव हो गया है। यह नया फीचर अब आपके सवालों का जवाब बोलकर देगा। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Sep 26, 2024, 01:44 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Meta AI Voice Chat फीचर फाइनली रोलआउट हो गया है। यह नया फीचर Facebook, WhatsApp और Instagram पर फ्री में काम करेगा। यह एआई वॉइस चैट फीचर आपके सभी सवालों का जवाब बोलकर देगा। खास बात यह है कि आप इस एआई वॉइस के लिए अलग-अलग सेलिब्रिटी की आवाज चुन सकते हैं। इसके साथ ही Meta Connect के दौरान कंपनी ने कई नए एआई फीचर्स भी लॉन्च किए हैं। इन फीचर्स के आने के बाद आप AI के जरिए फोटो को एडिट कर सकेंगे। आपको सिर्फ AI पर टेक्स्ट देकर प्रोम्पट देना है, जिसके बाद फोटो अपने आप एडिट हो जाएगी। आइए जानते हैं इस फीचर से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: दीपिका पादुकोण की आवाज में Meta AI करेगा बात, अब स्मार्ट ग्लासेस से ही होगा UPI पेमेंट

Meta Connect 2024 हाल ही में आयोजित किया गया था। इस इवेंट के दौरान मेटा ने अपने कई नए प्रोडक्ट्स व एआई फीचर्स लॉन्च किए हैं। इनमें मच-अवेटेड Meta AI Voice Chat फीचर भी शामिल है। यह फीचर लंबे समय से सुर्खियों में बना हुआ था, फाइनली कंपनी ने मेटा कनेक्ट के दौरान इससे लॉन्च कर दिया है। जैसे कि नाम से समझ आता है Meta AI Voice Chat फीचर आपके सभी सवालों के जवाब बोलकर देगा। आप अपनी क्वैरी मेटा से करेंगे और उसका जवाब मेटा एआई वॉइस चैट बोलकर देगा। जैसे कि हमने बताया यह फीचर Facebook, WhatsApp और Instagram सभी ऐप्स पर उपलब्ध होगा। news और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels

इस फीचर में सेलेब्रिटी वॉइस सपोर्ट भी मिलेगा, जिसके जरिए आप एआई की वॉइस को सेलेब्रिटी की आवाज में बदल सकते हैं। इसके लिए मेटा ने Awkwafina, Dame Judi Dench, John Cena, Keegan Michael Key और Kristen Bell के साथ पार्टनरशिप की है। आप अपने पंसदीदा सेलेब की आवाज इसके लिए सिलेक्ट कर सकते हैं। news और पढें: MrBeast की चेतावनी, AI Video से Youtube क्रिएटर्स को सबसे ज्यादा खतरा

Meta AI Image Editor

Meta ने AI Image Editor फीचर भी रोलआउट किया है। इस फीचर के जरिए आप एआई के जरिए किसी भी फोटो को एडिट कर सकेंगे। इसके लिए यूजर को फोटो AI चैटबॉट पर भेजनी होगी। इसके बाद आपको फोटो में जो भी बदलाव करने हैं, उसे चैट में टेक्स्ट डालकर भेजें। इसके बाद मेटा एआई आपकी फोटो को एडिट कर देगा।